window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शराब दुकान के सामने तीन वाहन आपस मे टकराने से सात लोग घायल ।तीन को विदिशा रिफर किया - MPCG News

शराब दुकान के सामने तीन वाहन आपस मे टकराने से सात लोग घायल ।तीन को विदिशा रिफर किया

23 जून2024
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र सांची नगर के अंतिम सिरे पर एक निजी होटल तथा शराब दुकान पर वाहनों के जाम की स्थिति बन जाती हैं आज वहां तीन वाहन आपस मे टकराने से लगभग सात लोग घायल हुए तथा तीन को गंभीर हालत मे विदिशा रिफर कर दिया गया पुलिस विवेचना मे जुटी जानकारी के अनुसार नगर के विदिशा की ओर सिरे पर एक निजी होटल तथा सामने शराब दुकान होने से वाहनों का पार्किंग के अभाव मे सडको पर जमघट लगता है इस वाहनों के जमघट लगने से क ई बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति भी निर्मित बन जाती हैं तथा लोगों को अपनी जान का खतरा भी बना रहता हैं पहले भी क ई घटना घटित हो चुकी हैं वाहनों के सडको पर खडे रहने पर पुलिस भी चुप्पी साधे रहती हैं यहां तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित सर्विस रोड तक अतिक्रमण की भेंट चढ चुके हैं परन्तु न तो पुलिस न ही प्रशासन ही कुछ कर पाया इसी वाहनों कै सडको पर जमघट से वाहन दुर्घटना की घटना घटित होती रहती हैं आज शाम ऐसा ही मामला सामने आया जब एक आटो जिसमे लगभग दस मजदूर भरे हुए थे सडक किनारे खडा था तथा एक ट्रक ने पहले आटो को टक्कर मार दी इसके बाद एक कार खडी थी उसमे टक्कर मार दी जिससे आटो मे बैठे दस लोग घायल हो गए पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी सहायक उपनिरीक्षक राजेश बडगूजर गगनशर्मा चालक संजय सहित अन्य मौके पर पहुंचे तथा वहां लगी भीड़ को तितर वितर किया एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ से तीन गंभीर घायल लोगों को विदिशा रिफर किया गया तथा शेष का सांची अस्पताल मे उपचार चल रहा है पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी तथा ट्रक सहित वाहन चालकों को हिरासत मे ले लिया।

Related posts

कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

MPCG NEWS

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षक शिववेदी का योगदान और उनकी उपलब्धियां

MPCG NEWS

राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने मचाई धूम

MPCG NEWS

Leave a Comment