window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सोम डिस्टलरी में बाल श्रम कानून के उल्लंघन मामले में आबकारी आयुक्त ने दिए फेक्ट्री सील करने के आदेश आबकारी विभाग ने तत्काल फ़ेक्ट्री की सील - MPCG News

सोम डिस्टलरी में बाल श्रम कानून के उल्लंघन मामले में आबकारी आयुक्त ने दिए फेक्ट्री सील करने के आदेश आबकारी विभाग ने तत्काल फ़ेक्ट्री की सील

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन-बीते सप्ताह रायसेन के सेहतगंज में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा कई बाल श्रमिकों से कार्य कराए जाने की खबर के बाद कई अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिये उसके बाद इस मामले में 19 जून को आबकारी आयुक्त ने सोम डिस्टलरी के लाइसेंस को 20 दिवस की अवधि तक निलंबित किए जाने के बाद तत्काल सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे एवं रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह एवम विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में फेक्ट्री को सील करने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही ।

सोम फेक्ट्री सील होने के बाद आबकारी अमला लगा निगरानी में

19 जून को आबकारी विभाग के अधिकारियों एवम अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मोजुदगी में फेक्ट्री की विभिन्न यूनिट सील की गई । वही फेक्ट्री में लाखों लीटर स्प्रिट रखी हुई है साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली स्प्रिट बनाने के लिए जो गेहूं/ चावल का उपयोग किया जाता है उस यूनिट से उठने वाले धुएं के संबंध में विशेषज्ञों का कहना है की एक प्रक्रिया के तहत स्प्रिट बनाई जाती है और चावल या गेहूं जिसकी मात्रा हजारों किवंटल होती है उसको बायलर में डाला जाता है और तीन से चार दिन में यह प्रक्रिया पूरी होती है जिससे लोगों को यह भ्रम रहता है की फेक्ट्री चालू है जो को सच नहीं है ।
इस संबंध में सहायक आबकारी अधिकारी सुदीप तोमर का कहना है की फेक्ट्री पूर्णत: सील है और फेक्ट्री का लाइसेंस निलंबित है फेक्ट्री में सुरक्षाकर्मी एवम अन्य आवश्यक अमला आता है । वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फेक्ट्री में लाखों लीटर स्प्रिट है जो ज्वलनशील है उसकी सुरक्षा भी नियमानुसार होना जरूरी है नहीं तो किसी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ।

Related posts

दुकानों पर डस्टबीन नहीं रखने कचरा फैलाने पर नपा अमले ने की चालानी कार्रवाई मची हड़कंप

MPCG NEWS

सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर युवा स्थापित कर रहे स्वयं का रोजगार- जिला पंचायत अध्यक्ष

MPCG NEWS

रास्ता नहीं मिलने से कॉलिनामेदार की खेत में रखी धान फ़सल बारिश से भीगी,कौली क्रेता को हुआ लाखों रुपए का नुकसान उदयपुरा तहसील का मामला आया सामने परेशान कौली क्रेता ने मुख्यमंत्री कृषि मंत्री से की मुआवजे की मांग

MPCG NEWS

Leave a Comment