window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सोम डिस्टिलरीज ग्रुप सेहतगंज की मनमानी पर आखिर कब लगेगी लगाम काले कारनामों से भरा पड़ा है कंपनी का इतिहास सरकार के लिए चुनौती बन गए - MPCG News

सोम डिस्टिलरीज ग्रुप सेहतगंज की मनमानी पर आखिर कब लगेगी लगाम काले कारनामों से भरा पड़ा है कंपनी का इतिहास सरकार के लिए चुनौती बन गए

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

अरोड़ा बंधु पर कार्रवाई अब बेहद जरूरी है,सरकार जल्द ही बड़ा और कडा फैसला ले सकती है

रायसेन। ज़िले में सोम शराब फैक्ट्री में हुए बाल श्रमिक कांड में शराब के अवैध व्यापार के मास्टर माइंड माने जाने वाले अरोड़ा बंधु, जगदीश अरोड़ा और अजय अरोड़ा के ख़िलाफ़ आपराधिक सबूत सामने आ चुके है। सरकार के लिए चुनौती बन गए अरोड़ा बंधु पर कार्रवाई अब बेहद जरूरी है। सरकार जल्द ही बड़ा और कडा फैसला ले सकती है।
विवादों से है पुराना नाता
बताया जाता है कि दोनों अरोड़ा भाइयों को शराब ठेके में फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देने के कारण 2001 में रायपुर छत्तीसगढ़ में जेल में डाला गया था। वही धार ज़िले में ज़िला समिति ने सोम शराब कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर काली सूची में डाल दिया था। फिर आखिर ठेके और शराब उत्पादन का कार्य यह कंपनी किसके संरक्षण में कर रही है।
इंदौर ज़िले में हुआ कूटरचित चालान कांड
वर्ष 2016 में इंदौर ज़िले में हुए कूटरचित चालान कांड में सूर्यप्रकाश अरोड़ा के नाम से रावजी बाज़ार थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसकी ED जाँच कर रही है।बताया जाता है कि सूर्यप्रकाश अरोड़ा के पीछे इन्ही दोनों भाइयों का हाथ था।

कोरोना काल में सैनेटाइज़र कांड

कोविड के समय सैनेटाइज़र कांड में भी सेंट्रल जी एस टी ने अरोड़ा बंधुओं को जेल में डाला था। हाल ही में तेलंगाना सरकार ने सोम शराब कंपनी को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाया है।जहरीली शराब के मामले में
तमिलनाडु राज्य में जहरीली शराब की घटना क्रम के तार सोम कंपनी सेहतगंज से जुड़े हुए हैं।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर ने किया ठंड से बचाव की मांग गणमान्य व्यक्ति रखे ठंड से बचाने में जरूरतमंदों का ख्याल

MPCG NEWS

जिले के 157635 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 31 करोड़ 52 लाख रु से अधिक राशि अंतरित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

MPCG NEWS

वन महकमे के अधिकारियों की नाकामी: पुराने ट्रांसपोर्ट परमिट पर विभाग ने सौंप दी बेशकीमती लकड़ी

MPCG NEWS

Leave a Comment