window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,लकड़ी तश्करो और अवैध अतिक्रमणकारियों में रहा खौफ। - MPCG News

लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,लकड़ी तश्करो और अवैध अतिक्रमणकारियों में रहा खौफ।

लोकेशन

मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

वन मंडलाधिकारी एम सी बी का मनेंद्रगढ़ वन मंडल में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,लकड़ी तश्करो और अवैध अतिक्रमणकारियों में रहा खौफ।

 

 

छत्तीसगढ़ एम सी बी/ राज्य के मनेंद्रगढ़ के वनमंडल अधिकारी मनीष कश्यप के द्वारा सिद्द बाबा मंदिर से अतिक्रमण हटाने के बाद अब लकड़ी तस्करों पर भी लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, कई दिनों से अवैध लकड़ी कटाई और लकड़ी तस्करी की सूचना मिल रही थी, आज सुबह ही डीएफ़ओ मनीष कश्यप को ग्राम उजियारपुर के कुछ स्थानीय घरों में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से लकड़ी होने की सूचना मिली, मामले की गंभीरता को तत्काल संज्ञान में लेते हुए बिहारपुर और मनेंद्रगढ़ रेंज के स्टाफ की जॉइंट टीम तत्काल बनायी गई और संबंधित घरों में छापामार कार्यवाही हुई, जिसमें भारी मात्रा में लकड़ी बरामद हुई जप्त लकड़ी सागौन लगभग 2 घनमीटर है व सभी लकड़ी फर्नीचर मार्ट में उपयोग के लिए था ग्राम पंचायत उजियारपुर के फर्नीचर कांट्रेक्टर के घर पर छापा मारी कर तत्काल कार्यवाही की गई इस पूरे मामले में तीन से चार घरों में ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई जिसमे कई इमारती लकड़ी समेत सागौन के बल्ली भी भरी मात्रा में मिली और लकड़ी काटने वाला आरा भी मिला आगे की कार्यवाही जारी है और जल्द ही आरोपियों को सलाख़ों के पीछे भेजा जाएगा और कई फर्नीचर मार्ट भी सील किया जाएगा जिले में एक बड़ा रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है, काग़ज़ी कार्यवाही और जाँच के बाद और भी आरोपियों की पहचान होंगी।

Related posts

Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले-स्टोर से हटाए 2,200 फर्जी लोन एप, सरकार ने दी जानकारी

MPCG NEWS

विश्व प्रसिद्ध महान जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा

MPCG NEWS

कटनी जिले के डॉक्टर शाम 4:00 बजे शहर की सड़कों पर निकालेंगे कैंडल मार्च।

MPCG NEWS

Leave a Comment