window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); घर के बाड़े में छुपाकर रखी थी सागौन की सिल्लियां वन अमले ने की जब्त - MPCG News

घर के बाड़े में छुपाकर रखी थी सागौन की सिल्लियां वन अमले ने की जब्त

दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला

रायसेन।

वनरेंज बेगमगंज के तहत वनरेंज अरविंद कुमार अहिरवार ने मुखबिर की सूचना पर वन अमले द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद सागौन के लकड़ी तस्कर गिरोह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।एक बार फिर यह मामला हिनोतिया बमनई सामने आया है।जहां पर वन अमले ने जब दविश दी तो घर के बाड़े में लकड़ी तस्करों ने छुपाकर रखी थीं तो अमले की आंखें फ़टी के फ़टी रह गई।दविश देकर वन अमले ने सागौन लकड़ी की सिल्लियां जब्त कर पिवार काटने की कार्रवाई की।वनरेंजर अरविंद कुमार अहिरवार ने बताया कि हिनोतिया बमनई निवासी ब्रजेन्द्र सिंह दांगी द्वारा अवैध रूप से सागोन के पेड़ों की कटाई कर सिल्लियां घर के बाड़े में छुपाकर रखी थी।

Related posts

शेविंग करा रहे युवकों पर जानलेवा हमला कर किया घायल

MPCG NEWS

निषादवंशीय सर्वगोत्रीय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को मानस भवन भोपाल में आयोजित

MPCG NEWS

सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित सफल उम्मीदवारों को 26 सितंबर को बुलाया

MPCG NEWS

Leave a Comment