window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिलेभर की राशन दुकानों के सेल्समेनों को 5 महीने से नहीं मिला कमीशन, बढ़ी परेशानी विभागीय अधिकारी बने खामोश। - MPCG News

जिलेभर की राशन दुकानों के सेल्समेनों को 5 महीने से नहीं मिला कमीशन, बढ़ी परेशानी विभागीय अधिकारी बने खामोश।

दैनिक प्राईम संदेश राजू बैरागी जिला

रायसेन

रायसेन। जिलेभर की रात पीडीएफ दुकानों के सेल्समैनों को पिछले चार महीना से कमीशन नहीं मिला है। यह सब खेल नागरिक खादय एवं आपूर्ति कॉरपोरेशन विभाग रायसेन के अधिकारियों की उदासीनता मनमानी और दूरदर्शिता पूर्ण नीति की वजह से हो रहा है। जिससे राशन दुकानों के सेल्समैनों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है।
राशन दुकानदार तुलसीराम लोधी नरेश राय रंजीत मुकेश धाकड़ लोधी राजू बैरागी मुईन उल्ला खान मोहन राय मुकेश राय रंजीत राय पन्द्राम सिंह जादोन आदि ने बताया कि उन्हें लगातार कमीशन नहीं मिल रहा है पिछले जनवरी से लेकर में तक का कमीशन भी अभी तक नहीं मिला है जिससे उनके समक्ष परेशानी बढ़ गई है।
रायसेन जिले से सौतेला व्यवहार
रायसेन जिले के पड़ोसी जिले होशंगाबाद उज्जैन सागर विदिशा सीहोर भोपाल राजगढ़ ब्यावरा खंडवा इंदौर नरसिंहपुर जबलपुर आदि जिलों में सेल्समैनों को कमीशन बांट दिया गया है। जबकि राजेंद्र जिले के साथ आखिर सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। यह समझ से परे है।

Related posts

लायंस क्लब क्लब के शपथ ग्रहण समारोह हुआ

MPCG NEWS

राइडर नेशनल स्प्रिंट रैली के फाइनल में नावेद खान सेलेक्ट

MPCG NEWS

धनबाद के गोधर क्षेत्र मे अवैध कोयला तस्करी करने वाले मो० सरफराज एवं दीपक वर्मा पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग दुलारी देवी

MPCG NEWS

Leave a Comment