window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के बैनर तले रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - MPCG News

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के बैनर तले रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

एसडीएम और तहसीलदार रक्तदान शिविर के दौरान रहे उपस्थित छात्र-छात्राओं को किया मोटिवेट।

जुन्नारदेव —–

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में बुधवार 3 अप्रैल को जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की अधिकारी डॉक्टर रश्मि नागवंशी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर शुभारंभ अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर ने विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आपका रक्त दूसरों को जीवन दान दे सकता है इसलिए रक्तदान महादान कहलाता है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्त का दान अवश्य करना चाहिए तहसीलदार प्रीति पटेल द्वारा अधिक से अधिक रक्तदान में भागीदारी के लिए युवाओं की भागीदारी को सराहनी बताया गया महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ पी अजवानी द्वारा शिविर के माध्यम से रक्त की बहुमूल्य उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और स्टाफ को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर एके टांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडिवा, डॉ एसके शेण्डे, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद, खेल अधिकारी नीरज पाल सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

प्रथम बार विद्यार्थियों ने किया रक्तदान बताएं अपने अनुभव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में 8 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें तीन यूनिट महाविद्यालय स्टाफ से एनएसएस अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सागर भनोत्रा एवं कंप्यूटर शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी द्वारा रक्तदान किया गया। इसके अतिरिक्त पांच यूनिट रक्तदान छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
प्रथम बार रक्तदान करने वाले हिमांशु डेहरिया ने बताया कि रक्तदान कर बहुत अच्छा लग रहा है हमारा रक्त दूसरों के शरीर में प्रवेश कर उनके जीवन की रक्षा करेगा इसकी प्रेरणा हमें खेल अधिकारी नीरज पाल से मिली है।
प्रथम बार रक्तदान करने वाली छात्रा रोशनी विश्वकर्मा पिता अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है और रक्त अमूल्य होता है जिसका कोई मोल नहीं होता हमारे रक्त से यदि किसी का जीवन बचता है तो यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। इनके अतिरिक्त राधा यदुवंशी, गगन राय, नंदकिशोर यदुवंशी ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय की टीम से अविकांत बेले काउंसलर, अवि जैन लैब टेक्नीशियन, प्राची तिवारी स्टाफ नर्स, वर्णिता पाटिल लैब टेक्नीशियन, राहुल लैब टेक्नीशियन, हितेंद्र कुमरे, अखिल बेले सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीएमओ डॉक्टर रविंद्र बाथम के निर्देशन में डॉक्टर सुरेंद्र बुनकर एवं डॉक्टर राजकुमार झरबडे ने अपनी सेवाएं दी। सिविल समापन अवसर पर आभार डॉक्टर संगीता वाशिंगटन के द्वारा दिया गया।

Related posts

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता रैली आयोजित

MPCG NEWS

महाविद्यालय के विभागों का हुआ निरीक्षण,, निरीक्षण दल ने जाहिर की संतुष्टि

MPCG NEWS

करवा चौथ महापर्व:कई तरह के डिजाइनर करवा पहुंचे बाजार में साड़ी के रंग के करवा तलाश रहीं महिलाएं,बाजार में बढ़ी चहल-पहल खरीदारी करने पहुंच रहीं महिलाएं

MPCG NEWS

Leave a Comment