window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); होली से पहले नगर में हुड़दंग कर अशांति फैलाने वाले नशेबाजो पर पुलिस की कार्यवाही - MPCG News

होली से पहले नगर में हुड़दंग कर अशांति फैलाने वाले नशेबाजो पर पुलिस की कार्यवाही

“होली से पहले नगर में हुड़दंग कर अशांति फैलाने वाले नशेबाजो पर पुलिस की कार्यवाही”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल पुलिस प्रशासन होली पर्व के मध्य नजर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां हर मोहल्ले में घूम-घूम कर को नागरिकों से होली पर्व में शांति एवं सद्भावना भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रही है वही पुलिस प्रशासन की अपील को दरकिनार करते हुए नगर के कुछ शरारती नशे की हालत में हुड़दंग कर अशांति फैलाने में बाज नहीं आ रहे हैं। नगर में आये दिन शराब का सेवन कर हो-हल्ला करने व अशांति फैलाने वाले तीन बदमाशों को किरंदुल थाना प्रभारी प्रह्लाद कुमार साहू के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। इन बदमाशों में संतोष बघेल पिता स्व. दमोदर बघेल उम्र 32 वर्ष पता सिंगारपुर कैम्प वार्ड क्र. 17 किरन्दुल, राजकुमार भास्कर पिता देवाराम भास्कर उम्र 32 वर्ष निवासी सिंगारपुर कैंप, वार्ड क्रमांक 15 किरन्दुल, शेखर नाग पिता स्व. मंगलू राम नाग उम्र 23 वर्ष निवासी मांझीपारा बचेली, थाना बचेली है। इनके विरुद्ध धारा- 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर किरंदुल पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। और थाना प्रभारी ने कहा कि रंगों के पावन पर्व होली में नगर में किसी तरह की हुड़दंग कर अशांति फैलाने वाले को बख्शा नही जाएगा। नगर में सुरक्षा व शांति हमारी पहली प्रथमिकता होगी।

Related posts

Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले-स्टोर से हटाए 2,200 फर्जी लोन एप, सरकार ने दी जानकारी

MPCG NEWS

शांति व्यवस्था बनाने थाना प्रभारी ने निकाला फ्लैग मार्च

MPCG NEWS

पुलिस एवं नगर प्रशासन ने नगरवासियों से की अपील, शांति व भाईचारे से मनाये होली पर्व”

MPCG NEWS

Leave a Comment