window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जुन्नारदेव: 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, पुलिस ने दी दबिश, लगभग 20 हजार रुपए जप्त - MPCG News

जुन्नारदेव: 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, पुलिस ने दी दबिश, लगभग 20 हजार रुपए जप्त

52 पत्तो के साथ सजी थी महफिल में 7 जुआरी किस्मत आजमाने लगा रहे थे दाव

जुन्नारदेव, जीत आम्रवंशी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुन्नारदेव विशाला मैगजीन में 7 जुआरियों द्वारा हार जीत पर किस्मत आजमाते हुए दाव लगाया जा रहा था। जुन्नारदेव पुलिस ने गहरा बंदी करके जुआरियों को पकड़ा जिनके पास से नगदी 20150 रुपए 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए सभी आरोपी स्थानी निवासी बताए जा रहे हैं।

जिनके विरोध पुलिस ने 13 जुआं एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी आर. पी. कवरेती, उनि. तरूण सिंह मरकाम, उनि, मिथुन ओसारी, उनि. संजय सोनवानी, उप मनोज चौधरी, प्रआर 239 कपूरचंद पन्द्रे, प्रआर, 985 संदीप चौरसिया, आर 1103 संतोष धुर्वे, आर 559 रामअवतार तिवरी, आर. 893 योगेश जांगले, आर, 360 लखन धुर्वे, आर. 794 नीलेश पाल, आर. 553 योगेश रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

सारनी: शहर में सुरक्षा के लिए दिए सुझाव पर मिली अधिकारियों की सहमति

MPCG NEWS

Betul Live: तन्मय का रेस्क्यू जारी; 16 घंटे से गड्ढे में फसा मासूम:

MPCG NEWS

मारपीट करने वाले तीन आरोपियो को एक एक साल का सश्रम कारावास

MPCG NEWS

Leave a Comment