window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर ने किया ठंड से बचाव की मांग गणमान्य व्यक्ति रखे ठंड से बचाने में जरूरतमंदों का ख्याल - MPCG News

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर ने किया ठंड से बचाव की मांग गणमान्य व्यक्ति रखे ठंड से बचाने में जरूरतमंदों का ख्याल

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

कोरिया

नेताप्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने शहर के गणमान्य नागरिकों से सहयोग के लिय किया गया है अपील कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. अब इससे आम जनजीवन भी काफी हद तक प्रभावित होता दिख रहा है. इस ठिठुरन वाली ठंड में कुछ लोगों के जीवन पर ही संकट बन जाता है. खासतौर पर उन लोगों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है, जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं होती यानी जो लोग अपने लिए खाने-पहनने तक का इंतजाम नहीं कर पाते. उनके लिए ठंड अनेक मुश्किलों को साथ लेकर आता है.
नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने शहर के गाणमान नागरिकों से की है अपीलआप सभी के सहयोग से जरूरतमंदों को बिना रुपये खर्च किए पहनने के लिए कपड़े मिल जाते जिससे उनको इस ठंड में थोड़ी राहत मिलती . ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्म कपड़ों की पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता होती है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें यह कपड़े भी उपलब्ध नहीं हो पाते जरूरतमंदों के लिए हर जगह जनप्रतिनिधियों समाज सेवी संगठनों के द्वारा हो ऐसी पहल’
नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने बताया कि हमारे घरों में बहुत से ऐसे कपड़े रहते हैं जो घर में रखे हुए हैं उन गर्म कपड़ों कि हमें जरूरत नहीं होती है पहनने के लिए अधिक कपड़े होते हैं या जिनकी आवश्यकता नहीं होती, वह हमें फोनकर मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं हम आएंगे कपड़ा लेने आपके द्वारा या जरूरतमंदों को जाकर स्वयं अपने हाथों से दे एक खुशी और अनुभूति प्राप्त होती है मदद कर के. अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कहा कि हमेशा लोगों की मदद करते रहना चाहिए।

Related posts

महिला से छेड़खानी एवं जान से मारने के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

MPCG NEWS

लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत

MPCG NEWS

चरगवां गांव में जलसंकट के चलते कोई लड़की देने को तैयार नहीं..…गांव के कई लड़के कुंवारे रह गए

MPCG NEWS

Leave a Comment