window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ग्राम पंचायत हिरदागढ के ग्राम महैंदाबीर में महिलाओ ने नशा मुक्त गांव के लिये किया समिति का गठन। - MPCG News

ग्राम पंचायत हिरदागढ के ग्राम महैंदाबीर में महिलाओ ने नशा मुक्त गांव के लिये किया समिति का गठन।

जुन्नारदेव  (हिरदागढ़ )       राकेश कुमार बारासिया

अपने आसपास के घर परिवार समाज एवं गांव में लोगों द्वारा किया जा रहा नशे  का सेवन एवं उसके बाद किया जा रहे उत्पाद एवं अत्याचार से परेशान होकर ग्राम की महिलाओं ने एक समिति का गठन किया जिसमें उन्होंने नशा मुक्त ग्राम बनाने का निर्णय लिया है । जिसमें ग्राम की सभी महिलाएं एकत्रित एकजुट होकर ग्राम में ही बिक रही शराब को बंद करने का बीड़ा उठाने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम महिंद्रा वीर में ही किराने की दुकान में कच्ची पक्की शराब बेची जाती है ग्राम में ही उपलब्ध शराब को पीकर ग्राम वासी आए दिन उत्पाद मचाते रहते हैं एवं महिलाओं पर अत्याचार करते रहते हैं एवं बहन बेटियों पर बुरी दृष्टि रखते हैं जिसको देखते हुए महिलाओं ने समिति का गठन किया एवं गांव से किराना दुकानों से शराब को बेचने से बंद करने के लिए आवाज उठाई एवं समिति का गठन कर लोगों को जागरूक किया। महिलाओं का कहना है अगर दारू की दुकान बंद नही हुई तो हम आगे प्रशासनिक कार्यवाही के लिए आवाज उठाएंगे। बैठक में उपस्थित महिला सगंठन चैती यदुवंशी सुनीता यदुवंशी पंच वार्ड क्रमांक 13 लालिता यदुवंशी ईदंरा यदुवंशी तिमी यदुवंशी आनीता यदुवंशी आशा कार्यकर्ता सहित गाँव भर से सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Related posts

सुल्तानपुर में फैला 9 अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल प्रशासन बेखबर-

MPCG NEWS

श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व को खतरा नगर पालिका परिषद से रायसेन।शहर की सुप्रसिद्ध श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व पर

MPCG NEWS

चिरमिरी थाना पुलिस स्टाफ की कमी से जूझ रहा जिला एमसीबी एक ही महिला स्टाफ पर निर्भर पूरा जिला

MPCG NEWS

Leave a Comment