window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल ब्रेकिंग: पुलिस और परिवहन विभाग के हत्थे चढ़ी 93 लाख 77 हजार रुपए की शराब - MPCG News

बैतूल ब्रेकिंग: पुलिस और परिवहन विभाग के हत्थे चढ़ी 93 लाख 77 हजार रुपए की शराब

मुलताईं। सांईखेडा पुलिस एवं परिवहन विभाग ने ससुन्दरा आरटीओ चेक पोस्ट पर शुक्रवार की रात चैकिंग के दौरान 93 हजार 77 लाख 280 रुपए की शराब सहित ट्रक जप्त किया है।

साईखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि शुक्रवार की रात चुनाव में वीआईपी के भ्रमण को ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी, शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना साईखेडा पुलिस एवं परिवहन विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा आरटीओ चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे इस दौरान आरटीओ नाका के पास एक शराब से भरे ट्रक को पकडा गया जिसमे कुल 1221 पेटी अंग्रेजी शराब मेकडावेल न.1 रम की प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर 180 एमएल के कुल क्वाटर 58608 कुल 10549.44 लीटर शराब भारी हुई थी। जिसकी कीमत करीब 93 लाख 77 हजार 280 रुपये एवं जप्त शुदा ट्रक की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये कुल मशरुका 1करोड़ 13 लाख 77 हजार 280 रुपये का जप्त किया गया। ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1169 के चालक प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार उम्र 20 साल निवासी पिंडरई खुर्द,थाना बरघाट जिला सिवनी एवं क्लीनर रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले,जाति पवार,उम्र 19 साल, निवासी गोंडेगाँव, थाना बरघाट, जिला सिवनी दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनो आरोपीयो को न्यायालय पेश है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी साईखेडा निरीक्षक हरिओम पटेल,एसआई पूनमचन्द्र साहू,प्रधान आरक्षक दिलीप झरबडे, सैनिक चन्द्रभान एवं परिवहन विभाग की उप निरीक्षक विभा उइके की सराहनीय भूमिका रही ।

Related posts

मुलताई: विद्यार्थियों को 1 माह तक दिया जाएगा खेल प्रशिक्षण

MPCG NEWS

ड्रीमलैंड सिटी में कालोनी नाइजर्स नही कर रहा है विकास कार्य, एसडीएम एवं सीएमओ को सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

क्राइम: दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, जमीनी विवाद के चलते धरने पर बैठी महिलाएं

MPCG NEWS

Leave a Comment