window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा ब्रेकिंग: थाने में रखी 60 बोतल शराब की पार्टी कर गए चूहे, एक चूहा गिरफ्तार बाकी फरार - MPCG News

छिंदवाड़ा ब्रेकिंग: थाने में रखी 60 बोतल शराब की पार्टी कर गए चूहे, एक चूहा गिरफ्तार बाकी फरार

गिरफ्तार चूहा कोर्ट में होगा पेश, पुलिस के लिए चुनौती, जांच जारी

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अजब गजब पुलिस थाना एकबार फिर चर्चा में है। कोतवाली थाने में चूहों ने शराब पार्टी करते हुए पुलिस को चुनौती दी है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर एक चूहे को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी चूहे ‘फरार’ हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त की गई अवैध शराब और सभी सामान थाने के मालखाने में सुरक्षित रखा गया है, ताकि न्यायालय में बतौर सबूत पेश किया जा सके। इसी मालखाने में देसी शराब की बोतलें भी रखी गई जिसे चूहों ने (करीब 60 बोतलें) पी गए। जमीन पर बिखरी शराब भी चूहे पी गए। पुलिस ने भी चूहों की चुनौती स्वीकार कर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस ने एक चूहे को पिंजरे में कैद कर लिया। मालखाने में शराब की बोतल के अलावा जब्त दूसरा सामान और जरूरी कागजात भी रखे हैं, जिसे चूहे लगातार कुतर रहे हैं। चूहों से परेशान पुलिस ने पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए हैं। काफी मशक्कत के बाद एक चूहा पकड़ में आ गया और अन्य चूहों की तलाशी में पुलिस जुटी है। चूहे लगातार मालखाने में आतंक मचा रहे हैं और पुलिस परेशान है।

उमेश गोल्हानी, टीआई कोतवाली थाना

 

Related posts

रायसेन शहर के घर दुकानों की चार दिनों से नलों की टोंटियां सूखीं,बारिश के मौसम में भी पीने के पानी के लिए बूँद बूँद तरस रहे

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: सिंगोड़ी में वारदात के बाद गरमाया माहौल, राष्ट्रीय हिंदू सेना ने सिंगोडी चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

MPCG NEWS

BETUL CRIME : सात साल की मासूम से सगे फूफा ने किया रेप

MPCG NEWS

Leave a Comment