window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छोटे बड़े नेताओं के निजी स्वार्थ एव दिखावे की वजह से आम जनजीवन है परेशान - समाजसेवी दिलीप दशौंधी - MPCG News

छोटे बड़े नेताओं के निजी स्वार्थ एव दिखावे की वजह से आम जनजीवन है परेशान — समाजसेवी दिलीप दशौंधी

 

कतरास धनबाद

रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी

कतरास. जैसा को आजकल देखने को मिलता है की कतरास धनबाद के हर मोड़ पर छोटे बड़े नेताओं के पोस्टर लगे हुवे है रोड में बांस का गेट बना कर दुर्गा पूजा’ काली पूजा’ छठ पूजा’ के शुभकामनाए संदेश नेताओं द्वारा दिया जा रहा है, एक ही साथ तीन बड़े त्योहारों के लिए महीने भर के लिए गेट बनवा दिया गया है ऐसे सभी नेताओ ने एक बार भी आम पब्लिक के बारे में नही सोचा, आज उन सबके झूठे दिखावे के कारण स्कूल बसों को हर बाजार हर मोड़ पर दिक्कत हो रहा है जिसके कारण स्कूल के छोटे छोटे बच्चो अत्यधिक परेशानी हो रही है, एंबुलेंस भी मरीज को लेकर जाम में फसा मिल रहा है छोटे छोटे फुटपाथ में व्यापार करने वाले को भी कड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, पर इस समस्या के बारे में एक बार भी हमारे उपायुक्त महोदय या नगर निगम के किसी अधिकारी ने सोचा, अगर नेताओ का इतना ही शौक है प्रचार का तो हर पूजा के एक दिन पहले अपना पोस्टर चमकाए न की एक महीने पहले से आम जन जीवन को परेशान करे.

Related posts

क्या ब्लास्टिंग कंपनी के आगे बौना साबित हुआ बैतूल जिले का प्रशासन ? 

MPCG NEWS

कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण स्कूलों की व्यवस्थाएं देखी

MPCG NEWS

आए दिन रिश्वत खोरों के हौसले होते जा रहे बुलंद, लोकायुक्त कर रही बड़ी कार्यवाही 

MPCG NEWS

Leave a Comment