window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *राजू बेन चौहान ने भरा निर्दलीय नामांकन* - MPCG News

*राजू बेन चौहान ने भरा निर्दलीय नामांकन*

लोकेशन ।। धरमपुरी

विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या,के समक्ष नाम निर्देशन कार्य के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा की उपस्थित में शुक्रवार राजू बेन चौहान ने निर्दलीय अपना नाम निर्देशन फार्म दोपहर 12.30 पर तहसील कार्यालय धरमपुरी में स्थापित निर्वाचन कार्यालय में जमा किया निर्धारित समय 3 बजे तक 3 फार्म वितरित भी किए गए इस प्रकार आज दिनांक तक कुल 17 फार्म वितरित किए जा चुके है तथा आज तक कुल 3 फार्म एक बीजेपी एक कांग्रेस व एक निर्दलीय जमा हो चुके है , इसके अलावा महिला एवम बाल विकास विभाग की तहसील प्रमुख प्रिया बुंदेल के निर्देशन में खलघाट एवम धामनोद में महिला एवम बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे गर्भवती महिलाओं एवम धात्री महिलाओं को वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया।समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व मीडिया सेल सहायक शैलेंद्र दवे ,संतोष केवड़ा ,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव के माध्यम से प्रदान की गई।

Related posts

*जनसंपर्क_मंत्री ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

MPCG NEWS

Tech Insider – Should Apple release an iPad Pro mini?

MPCG NEWS

साची के वार्ड नं 1 श्मशान में गिरते पड़ते ले जाना पड़ता अर्थियां

MPCG NEWS

Leave a Comment