window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ - MPCG News

गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ

 

माँ दुर्गा मातारानी नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर,
गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया गया है

गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना (GUVSPY (ऐसा कार्यक्रम है जो जनकल्याणकारी कार्यो में लगे स्वेच्छिक संगठन ( सरकारी/गैर सरकारी/अन्य कोई) व्यावसायिक/औधोगिक प्रतिष्ठानों, टेनिंग ,संस्था ,प्लेसमेंट एजेंसीयो जन प्रतिनिधिओ एवं जनमानसो इत्यादि के सहयोग से ग्रामीण / पिछड़े शहरी ईलाको में बेरोजगार युवाओ एवं कामकाजी महिलाओ को स्वरोजगार के लिए जागरूकता आवश्यकता आनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर स्व नियोजित अतमनिरभर बनने मे मदत इत्यादि सेवाएं प्रदान करना।

*गृह उद्योग विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थानों (हदसेटी)* की स्थापना तथा प्रबंधन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय/ विकासखंड स्तरीय /पंचायत स्तरीय कमेटियों का गठन किया जाता है। इनकी स्थापना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं /कामकाजी महिलाओं की पहचान, प्रशिक्षण,उनको प्रेरित तथा उनकी मदद करना है ताकि वह स्व-रोजगार कर सकें। यह मॉडल प्रभावी है क्योंकि स्व-रोजगार से दीर्घकालिक आजीविका का सृजन होता है। जिसके संचालन के लिए सदस्य कर्मचारी की अतिशीघ्र आवश्यकता है म.प्र.के सभी जिला मे ।

*1.उद्यमी : योग्यता- दसवीं , 03 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 1150 से ₹3600/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ग्राम पंचायत स्तर

*2. ट्रेनिंग ऑफिसर : योग्यता- 10th+ ITI/ पॉलिटेक्निक/ इंजीनियरिंग , 01 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹ 14830/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ब्लॉक स्तर

*3. ट्रेनिंग सुपरवाइजर : योग्यता- ग्रेजुएशन + आईटीआई/ पॉलिटेक्निक /इंजीनियरिंग , 03 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹16,210/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ब्लॉक स्तर

*4.ब्रांच मैनेजर :योग्यता- BBA/MBA , 01 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹12500/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* जिला स्तर

*5.एरिया मैनेजर :योग्यता- ग्रेजुएशन + BBA/MBA/MSW Diploma मैनेजमेंट , 03 साल का कार्य अनुभव, वेतन : 5200 से ₹18500/- प्रतिमाह ( कार्य के आधार )* ब्लॉक स्तर

👉आवेदन करने की तिथि
प्रारम्भ 20/10/2023 से
अंतिम 05/11/2023 तक

👉आयु सीमा 18 से 45 वर्ष

👉इंटरव्यू के आधार से चयन किया जायेगा |

👉 इकछूक व्यक्ति सम्पर्क करे।

+919303863714
+918818884737

Related posts

Is climbing still just a fitness sport or an approach to life?

MPCG NEWS

कन्हवारा मेला प्रांगण निर्माण के लिए कलेक्टर ने स्वीकृत की 90 लाख की राशि

MPCG NEWS

आज नगर गैरतगंज में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन हुआ

MPCG NEWS

Leave a Comment