window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सांसद और विधायकों की विकास निधि से कलेक्टर का नवाचार हुआ साकार - MPCG News

सांसद और विधायकों की विकास निधि से कलेक्टर का नवाचार हुआ साकार

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता एस एन तिवारी

 

 

*विद्यार्थियों के बेहतर रिजल्ट के लिए उपयोगी पुस्तिका मिशन आधार का हुआ विमोचन*

 

*सांसद और विधायकों की विकास निधि से कलेक्टर का नवाचार हुआ साकार*

 

कटनी -: जिले में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सुधार लाने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा किए जा रहे नवाचारों में से एक विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पुस्तिका मिशन आधार का आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधिवत विमोचन किया गया। जिले की सांसद एवम् विधायकों की निधि से वित्त पोषित इस बुकलेट का विमोचन मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम और कलेक्टर श्री प्रसाद की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह सहित अन्य की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों के लिए इस तरह की पहल करने वाला कटनी प्रदेश का संभवतः पहला जिला है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद के इस नवाचार के लिए शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह सहित जिले के तीनों विधायकों ने अपनी अपनी विकास निधि से 2.50 -2.50 लाख रुपए बुकलेट के प्रकाशन के लिए उपलब्ध कराए हैं।

 

*22 हजार से अधिक प्रतियों का हुआ प्रकाशन*

 

जिले के सभी शासकीय उच्च एवम् उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 22 हजार से भी अधिक बुकलेट का प्रकाशन जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है। जिनमें कक्षा 10 के सभी 6 विषयों में 1200 एवं कक्षा 12 की 21585 पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है। जिसमें कक्षा 12 के अंग्रेजी की 8700, गणित की 890, भौतिकी की 3000, रसायन विज्ञान की 3000, अर्थशास्त्र की 4970, अन्य विषयों की 950 पुस्तिका शामिल हैं। विमोचन उपरांत इन 22785 उपयोगी बुकलेटों का वितरण जिले के सभी शासकीय उच्च एवम् उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ हो गया है। कक्षा 10 वी के सभी विषयों और कक्षा 12 वी के चुनिंदा विविध विषयों के लिए पृथक पृथक बुकलेट का प्रकाशन कराया गया है। जिसमें जिले के विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषय अंतर्गत परीक्षा में संभावित और चुनिंदा प्रश्नों और अभ्यासों के श्रेष्ठ उत्तरों को शामिल किया गया है।

 

*शिक्षा सुधार के लिए ऐतिहासिक कदम*

 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जिले की माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम निराशाजनक आने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे बेहद गंभीरता से लिया गया तथा इसकी विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में सामने आए तथ्यों के आधार पर नवीन शिक्षण सत्र के साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए जिले के सभी शासकीय उच्च एवम् उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन टेस्ट प्रारंभ कराया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने और परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए एक नवाचार निर्धारित किया गया। जिसके तहत इन दोनों की कक्षाओं के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए परीक्षा आधारित बुकलेट का प्रकाशन कराने का निर्णय लिया गया।

 

*सांसद और विधायकों का मिला सहयोग*

 

बुकलेट प्रकाशन के लिए जिला प्रशासन के पास किसी प्रकार का मद न होने के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में सहयोग का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार कर स्वयं आगे आकर अपनी विकास निधि से इसके लिए राशि उपलब्ध कराई गई। जिसमें सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडे व विधायक विजयराघवगढ़ संजय पाठक द्वारा 2.50-2.50 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।

 

*रिजल्ट में सुधार का बनेगी आधार : कलेक्टर*

 

मिशन आधार पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी विद्यार्थियों को अपना संदेश प्रसारित करते हुए कहा कि यह पुस्तिका उनके परीक्षा परिणामों में सुधार का आधार बनेगी और परीक्षार्थी इसका अध्य्यन कर अच्छे अंक अर्जित कर सकेंगे। इसमें विषय वस्तु का चयन जिले के विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन अध्ययन कर किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यार्थी पाठ्य पुस्तकों का अच्छी तरह से अध्ययन करें, यह पुस्तिका उनके इस अध्ययन में मात्र सहयोग का आधार है।।

Related posts

चैनपुर गौशाला में अल्प आयु में अल्प समय में गौ माता की मौत

MPCG NEWS

पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण देकर बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर

MPCG NEWS

भारतीय जनता पार्टी लोयाबाद मंडल धनबाद महानगर कि एक आवश्यक बैठक

MPCG NEWS

Leave a Comment