window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एनजीजीबी के अंतर्गत अजगर झरिया नाला में चरणबद्ध तरीके से किया गया जल संरक्षण और जल संवर्धन का कार्य - MPCG News

एनजीजीबी के अंतर्गत अजगर झरिया नाला में चरणबद्ध तरीके से किया गया जल संरक्षण और जल संवर्धन का कार्य

लोकेशन

जिला सुरजपुर रामानुजनगर छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

एनजीजीबी के अंतर्गत अजगर झरिया नाला में चरणबद्ध तरीके से किया गया जल संरक्षण और जल संवर्धन का कार्य

एंकर

सूरजपुर/ 02 अक्टूबर 2023/ जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 15 कि0मी0 की दूरी पर दक्षिण भाग में स्थित ग्राम पंचायत गणेशपुर सूरजपुर जिले में स्थित है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के अंतर्गत नरवा विकास के लिए अजगर झरिया नाला में चरणबद्ध तरीके से जल संरक्षण और जल संवर्धन का कार्य कराया जा रहा है। प्राथमिक स्तर पर 80 नग एलबीसीडी, 4 नग अन्डर ग्राउन्ड डाईक, 5 नग ग्रेबियन, 80 हेक्टेयर में कन्टुर ट्रेन्च व 1.5 हेक्टेयर में कन्टुर ट्रेन्च, 1 नग तालाब गहरीकरण जैसी विभिन्न तरह की कुल 92 नग छोटी बडी संरचनाओं का स्वीकृत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराया गया है।

आज की वर्तमान स्थिति में अजगर झरिया नाला में 55 नग एलबीसीडी , 4 नग ग्रेबियन, 8.0 हे0 व 1.5 हेक्टेयर में कन्टुर ट्रेन्च इत्यादी निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसके साथ ही तालाब गहरीकरण का कार्य प्रगतिरत है। पहले बारिश का पानी अजगर झरिया नाला के माध्यम से गुजरकर झींक नदी में मिल जाता है। परन्तु आज अजगर झरिया नाला में छोटी

बडी कुल 62 संरचना का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिये जाने के कारण वर्षा ऋतु का पानी जो सीधे झींक नदी में मिल जाता था, आज पानी विभिन्न संरचनाओं में रूक जाता है। जिससे अजगर झरिया नाला का जलग्रहण क्षेत्र एवं वाटर लेबल का स्तर बढ़ गया है। जिससे जमीन का सिंचित रकबा बढ़ गया है। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

चौकी प्रभारी विजय सिंह ने लिया शांति समिति की बैठक।होली त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

MPCG NEWS

अखबारी पेपर का खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश

MPCG NEWS

जिले में मनाया जायेगा स्वच्छता सेवा के साथ ही मतदाता जागरूकता

MPCG NEWS

Leave a Comment