window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बुढार पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई - MPCG News

बुढार पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

शहडोल गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट बुढार पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई। थाना बुढार अंतर्गत दिनांक 1.10.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अनीश उफ गोल्डी अंसारी नाम का व्यक्ति धनपुरी की तरफ से बस स्टैंड बुढार की और अपनी स्कूटी की सीट के नीचे अवैध नशीली दवाई कफ सिरप रख के अवैध बिक्री हेतु लेकर आ रहा है सूचना प्राप्त पर बुढार पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बुढार के सामने रेलवे ब्रिज के पास नाकाबंदी कर आरोपि अनीश ऊफ गोल्डी अंसारी पिता शाहिद अंसारी निवासी राजा होटल के पीछे बुढार को पड़कर उसके कब्जे से 15 नग शीशी कीमत 2700 एक मोबाइल 5000 और नई बिना नंबर जुपिटर स्कूटी कीमत 90000 कूल मसरूका कीमत 97,700 रुपए का जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तारी कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बुढार नइरई0 संजय जयसवाल के नेतृत्व में उनि0 गोविंद राम भगत वेद प्रकाश तिवारी अवध राज सिंह ज्ञानेंद्र सिंह चेतराम कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related posts

TRANSFER: बैतुल, छिंदवाड़ा समेत कई जिले के प्रिंसिपल के थोकबंद तबादले

MPCG NEWS

रेत का अवैध खनन:अभी भी शहर में अलसुबह और देर रात को पड़ोसी जिलों से दोगुने दाम में आ रही है डंपर व ट्रॉलियों से रेत

MPCG NEWS

यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सिलवानी में भड़के किसान बरेली उदयपुरा स्टेट हाइवे पर किसानों ने किया चक्काजाम जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मौके पर पहुंचे अधिकारी

MPCG NEWS

Leave a Comment