window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); फसल सिंचाई हेतु लगे टूल्लू पम्प चोरी मामले में थाना जयनगर पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। - MPCG News

फसल सिंचाई हेतु लगे टूल्लू पम्प चोरी मामले में थाना जयनगर पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार।

लोकेशन

जिला सुरजपुर जयनगर छत्तीसगढ

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

फसल सिंचाई हेतु लगे टूल्लू पम्प चोरी मामले में थाना जयनगर पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

एंकर

सूरजपुर। दिनांक 01.10.23 को ग्राम नयनपुर निवासी सीताराम ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नयनपुर में नाला के पास स्थित खेत में धान फसल की सिंचाई के लिए टूल्लू पम्प लगाया था जिसे 30 सितम्बर के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर थाना जयनगर पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ किया, पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नंदलाल व फुलुर राजवाड़े को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने टूल्लू पम्प चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 2 एचपी का टूल्लू पम्प कीमत 15000 रूपये का जप्त कर आरोपी नंदू उर्फ नंदलाल राजवाड़े पिता प्रेमसाय उम्र 40 वर्ष व फुलुर उर्फ खुलुर साय राजवाड़े पिता सुखदेव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नयनपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, सोनू सिंह, विवेक विश्वकर्मा व दिलपाल कसेरा सक्रिय रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

एनजीजीबी के अंतर्गत अजगर झरिया नाला में चरणबद्ध तरीके से किया गया जल संरक्षण और जल संवर्धन का कार्य

MPCG NEWS

मुस्लिम समुदाय के द्वारा धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार

MPCG NEWS

कलेक्टर ने स्वच्छ कोरिया *बनाने का किया आव्हान

MPCG NEWS

Leave a Comment