window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद - MPCG News

जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

*जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद*

 

कटनी-: 2 अक्टूबर- जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्थानीय तिलक राष्ट्रीय विद्यालय जहां पर आजादी की यात्रा के कटनी आगमन पर बापू रुके थे उसी कक्ष में नेता द्वय को याद किया।

उपस्थित कांग्रेस जनों ने बापू एवं शास्त्री जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए महसूस किया।

सत्य,अहिंसा और सौहार्द के माध्यम से भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था।

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद करते हुए ”जय जवान, जय किसान” के नारे से शास्त्री जी ने देश के दो बड़े तपस्वी वर्गों को सशक्त करने का काम किया। शास्त्री का दिखाया रास्ता हमें भारत के हर मेहनती नागरिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करता है।

 

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने कहा कि एक प्रकाश- जिसने दुनिया को शांति और सौहार्द का रास्ता दिखाया एक विचार- जिसने सत्य और अहिंसा को मानवता का सबसे ताकतवर हथियार बनाया

एक आदर्श- जिसने स्वतंत्रता, समानता और समन्वय के बीज बोए।

महात्मा गांधी का दिखाया सत्य, अहिंसा और सौहार्द का मार्ग ही शांति और तरक्की ला सकता है। बापू एवं शास्त्री की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हैं।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील मिश्रा मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रियदर्शन गौड़ , वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का , कार्यवाहक अध्य्क्ष द्वय रौनक खंडेलवाल, राजा जगवानी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद पटेल, कमल पांडे, ईश्वर बहरानी (पार्षद), जिला प्रवक्ता श्रेहा खंडेलवाल, जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा,पार्षद संदीप यादव,पूर्व पार्षद लता कनौजिया,रुक्मणि पांडे,माया चौधरी, ललित सोनी, विनीत जायसवाल, दीपक केसरवानी, अंकित सिंघानिया , दिग्विजय सिंह, संजय गुप्ता, राहुल होतवानी, राकेश विश्वकर्मा अजय कोल , रमेश अहिरवार, हरीश यादव, आकाश तिवारी, कमलेश सेन, अजय खटीक, विनोद डेंगरे, कल्पना पाठक शोभा मंगलनी, सुनील श्रीवास, हरीशंकर कल्लू बाजपेई, विकास पाठक, ऋषभ बर्मन, विकल पुरुस्वानी एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थिति रहे।।

Related posts

युवकों ने कार के ऊपर फेंका एटम बम, कार की फ्रंट स्क्रीन टूटी वीडियो वायरल।

MPCG NEWS

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर थाना माधव नगर में हुए विविध आयोजन।

MPCG NEWS

चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ नगर परिषद ने दी बडी सौगात

MPCG NEWS

Leave a Comment