window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); वयोवृद्ध मतदाता युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत तथा मार्गदर्शक हैं-कलेक्टर अरविंद दुबे - MPCG News

वयोवृद्ध मतदाता युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत तथा मार्गदर्शक हैं-कलेक्टर अरविंद दुबे

वयोवृद्ध मतदाता युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत तथा मार्गदर्शक हैं-कलेक्टर अरविंद दुबे

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

 

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने वरिष्ठ मतदाताओं को पुष्पमाला पहनाकर -शाल श्री फूल भेंट कर किया सम्मानित

 

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कलेक्टेट सभाकक्ष में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह सम्पन्न

 

रायसेन अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा रायसेन के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को पुष्पमाला पहनाकर तथा शाल श्री फुल भेंट कर सम्मानित किया गया कलेक्टर अरविंद दुबे ने वरिष्ठ मतदाता ओं से कहा कि उन्होंने देश के लोकतंत्र को बढ़ते हुए पल्लवित होते हुए देखा है। युवा मतदाताओं के लिए आप सभी प्रेरण स्त्रेत मार्गदर्शक हैं उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आय के 13 हजार 500 से अधिक मतदाता है।

 

कलेक्टर अरविंद दुबे ने रायसेन निवास91 वर्षीय वयोवद्ध मतदाता श्रीमती केराबाई सहित

वयोवृद्ध मतदाता श्रीमती चंद्रवर्ती देवी पन्नालाल मिश्रीलाल हरप्रसाद भैयालाल प्रेमनारायण तथा शिवलाल से बारी-बारी संवाद कर कुशलक्षेम जानी तथा पूर्व के मतदानों की स्मृतियां जानीं वरिष्ठ मतदाताओं ने बताया कि वह सभी चुनावों में मतदान करते हैं मतदान का यह अधिकार लम्बी लड़ाई के बाद मिला है वरिष्ठ मतदाता ओं ने पहले की निर्वाचन प्रक्रिया तथा वर्तमान की निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में अपने अनुभव भी साझ किए।

 

कलेक्टर अरविंद दुबे ने निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान होते दी जाने बाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे वरिष्ठ मतदाता जो मतदान केंन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है इसमें घर पर ही पुरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाती है इसके अतिरिक्त मतदान केन्दों पर वरिष्ठ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर रैम्प बैठक व्यवस्था सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं जिससे कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई ना हो कलेक्टर अरविंद दुबे ने वरिष्ठ मतदाताओं से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में भी मतदान करने की अपील की कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग द्वारा भी वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कर संवाद किया गया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में

वरिष्ठ मतदाताओं का समक्ष ईवीएम वीपीपैट का प्रदर्शन भी किया गया

Related posts

कान्हावाड़ी पंचायत में सरपंच पति ने शासन के आदेश की उड़ाई धज्जियां

MPCG NEWS

बड़ी खबर: बैतूल में 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MPCG NEWS

राजलवाडी पिपलई के ग्रामीण सड़क के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण लामबंद होकर कई दफे कलेक्टर की जनसुनवाई में दे चुके हैं आवेदन पर फिर भी सुनवाई नहीं

MPCG NEWS

Leave a Comment