window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल और एसीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई स्वच्छांजलि - MPCG News

कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल और एसीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई स्वच्छांजलि

लोकेशन -कटनी/कैमोर

जिला कटनी

संवाददाता एस एन तिवारी

 

 

कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल और एसीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई स्वच्छांजलि

 

कटनी/कैमोर-: आज कैमोर के अदाणी सीमेंट, कैमोर सीमेंट वर्क्स के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर (सेन्ट्रल) श्री वैभव दीक्षित के मार्गदर्शन एवं अदाणी फाउंडेशन कैमोर सीमेंट वर्क्स की सी.एस.आर. हैड श्रीमती ऐनेट विश्वास की अगुवाई में भारत सरकार एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशन में डी.ए.वी. एसीसी पब्लिक स्कूल एवं एसीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल ने संयुक्त रूप से करीब 100 बच्चों, शिक्षकों, खिलाड़ियों, अदाणी फाउंडेशन और अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर कैमोर की टीम के साथ मिलकर *स्वच्छता ही सेवा”* अभियान के अंतर्गत *स्वच्छता हेतु श्रमदान* किया। सभी ने मिलकर पूरे उत्साह के साथ स्कूल परिसर, जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड और रामलीला ग्राउंड की साफ सफाई कर कचड़े को ट्रैक्टर ट्रॉली से डंप यार्ड तक भेज कर, स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में सच्ची स्वच्छांजलि देने का प्रयास किया।

 

*”एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”* के विचार के तहत् डी.ए.वी. विद्यालय के प्राचार्य श्री जी. के. उदगाता, एसीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य श्री सुधांशु मिश्रा, सी.एस.आर. टीम से श्री पंकज द्विवेदी, श्री मनोज चौबे, अनुपम, रामेश्वर, प्रमोद, अर्चना, अरुणा, राजा और जितेश के साथ दोनों विद्यालयों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह श्रमदान किया गया।

 

डी.ए.वी. स्कूल प्रिंसिपल श्री जी. के. उदगाता ने आज के इस कार्य की रूपरेखा समझाई; साथ ही अदाणी फाउंडेशन से पंकज द्विवेदी ने लोगो को स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य समझाया। आज के इस दिन को भारत सरकार ने सभी देश वासियों को जागरूक करने हेतु समर्पित किया है। यह दिवस प्रति वर्ष नई ऊर्जा और संकल्प के साथ अपनी भूमिका को समझने और उस दिशा में प्रयास करने हेतु प्रेरित करती है।

 

कार्यकम के अंत में अदाणी फाउंडेशन से पंकज द्विवेदी ने सभी शिक्षको और बच्चो को स्वच्छता की शपथ दिलाई! साथ ही स्कूल प्रबंधन से नियमित अंतराल पर स्वच्छता और योग पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहने की उम्मीद जताई जिस पर स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षको ने अपनी सहमति देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया। कार्यक्रम में दैनिक जीवन में भी स्वच्छता को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया गया। इस सफल आयोजन के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधन ने अदाणी फाउंडेशन कैमोर टीम को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम की नगरवासियों ने भी बहुत सराहना की।।

Related posts

चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ नगर परिषद ने दी बडी सौगात

MPCG NEWS

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें समग्र केन्द्र का किया निरीक्षण,लाडली बहना के हितग्राहियों से की चर्चा*

MPCG NEWS

वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्ग अनाथाश्रम के बच्चों के साथ मिलकर खेलेंगे मनोरंजक गेम्स

MPCG NEWS

Leave a Comment