अज्ञात व्यक्ति की लाश लाश गर्दन नीचे के हिस्से को गहराई तक काटा गया हे
*दैनिक प्राईम संदेश*
*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी* *जिला रायसेन*
भोपाल विदिशा हाईवे 18 के दीवानगंज के पास स्थिति गांव छोला रोड पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से आसपास के ग्रामीण
इलाको में दहशत फैल गई अज्ञात व्यक्ति को किसी ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया है
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई देखने लग रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गर्दन के नीचे के हिस्से को गहराई तक काटा है खून भी आसपास फैला पड़ा हुआ था रोड पर खून के छीटें दिखाई दे रहे थे दीवानगंज पुलिस को सूचना दी गई घटनास्थल पर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मृत व्यक्ति के लाएं हाथ पर तीन स्टार लाल पीले कॉल काला कलर का धागा बांधा हुआ हुआ है बाएं हाथ के उंगली में एक तार की लाल पत्थर की अंगूठे पहने हुई हैं दाएं हाथ में
मां लिखी हुआ है मृत व्यक्ति अपने पैरो में लाल कले कलर की
सैंडल नीले कलर का जींस पहने एवं सफेद लाल नीली कलर लाइन वाली शर्ट दोनों कानों में बालियां पहने हुए हैं आसपास ग्रामीणों से अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने की पुलिस ने कोशिश की मगर मृत व्यक्ति को कोई भी पहचान नहीं कर पाया उसके बाद घटनास्थल पर एडिशनल एसपी एसडी ओपी और मौके पर एफएसएल और डाॅग एस्काॅर्ट की टीम भी पहुंची मगर आसपास ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे मृत व्यक्ति की पहचान हो सके वह व्यक्ति कौन है कहां का है यहां कैसे आया आई उसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है शव को सांची अस्पताल में पीएम करने के बाद दफनाया गया अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दिए
ग्राम होला रोड पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है उसको किसी ने
धारदार हाथ से हथियार से गला काटा है उसके पास ऐसे कौन से दस्तावेज मौजूद नहीं था जिससे
उसकी पहचान हो सके कि वह
व्यक्ति कौन था और कहां का रहने वाला है बाॅडी की स्थिति खराब हो जाने के कारण सांची हॉस्पिटल में पीएम के उपरांत उसको दफना दिया गया है मृत व्यक्ति जो पहने हुए था उसको
जप्त कर दिया गया है मृत व्यक्ति
कहां का रहने वाला है उसकी जानकारी जुटा जा रही है और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसका कुछ ही दिनों में पता लगा लिया जाएगा
सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी
सुबह 7:30 बजे फोन पर सूचना मिली थी की कोई अज्ञात व्यक्ति छोला रोड पर खून से सना पड़ा है दटनास्थल पर जाकर देखा तो मृत्य व्यक्ति की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे हमने तुरंत फोन लगाकर उच्च अधिकारीयों को इस विषय में जानकारी दी थी
घटनास्थल पर एडिशनल एसपी एसडीओपी और थाना प्रभारी पहुंच गए थे
दीवानगंज चौकी प्रभारी
बीरबलसिंह