window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब** - MPCG News

राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब**

*इन्दौर से सिंड्रेला इमानुएल*

*राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब**

बोट क्‍लब पर जाने वाले रास्‍ते में सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था।

बोट क्लब पर भारी भीड़ उमड़ी, कार्यक्रम का साक्षी बनने के ल‍िए भारी संख्‍या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हुए एवं अलग अलग जगहों से कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते रहे।

65 लड़ाकू विमानों ने हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित किया।

इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल हुईं।

गौहर महल, वीआइपी रोड में सुबह छह बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था। सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्‍कि आसपास के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए।

रोशन पूरा से मोती मस्जिद लोकायुक्त भवन लाल घाटी तक जाम लग गया।

Related posts

Soon you’ll be able to travel from London to Scotland in just 45 minutes

MPCG NEWS

जिले थाना गैरतगंज की पुलिस द्वारा 41हजार 500 रुपए की कीमत के 4.5 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दामोचा मचा हड़कम।

MPCG NEWS

सूरजपुर जिले के एसआई राजेन्द्र साहू पदोन्नत होकर बने टीआई, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति।

MPCG NEWS

Leave a Comment