window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न - MPCG News

वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

*वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न*

 

प्राइम संदेश सरगुजा कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

हेडलाइन

 

 

मनेन्द्रगढ़

आज कलेटर एवं अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार दुग्गा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आहूत की गयी।

 

 

वन अधिकार दावा आवेदनों का अनुमोदन अनुभाग स्तर से प्राप्त वन अधिकार दावों का जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत पात्र पाए गये निम्नलिखित दावों की जिला स्तरीय वन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। निरस्त, संशोधन प्रकरणों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केल्हारी द्वारा पूर्व में स्वीकृत वन अधिकार मान्यता पत्रों में पायी गई त्रुटियों के कारण स्वीकृत दावों को पुनः विचार कर जिला स्तर से गणित समिति के समक्ष उक्त प्रकरणों को परीक्षण उपरान्त व्यक्तिगत एवं सामुदायिक अनुमोदन हेतु अनुभाग से प्राप्त प्रकरण विवरण निम्नानुसार है।

अनुभाग भरतपुर से 284 व्यक्तिगत दावा, केल्हारी 70 व्यक्तिगत दावा, खड़गवां 103 व्यक्तिगत दावा, चिरमिरी 169 व्यक्तिगत दावा तथा भरतपुर अनुभाग से 01 सामुदायिक दावा तथा चिरमिरी से 05 सामुदायिक दावा प्राप्त है। इस प्रकार कुल 659 प्रकरणों को जारी करने हेतु वन अधिकार मान्यता पत्रों को जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है।

जिन आवेदकों के नाम पर सूची में आपत्ति है। उन्हें पुनः जांच हेतु रखा जाये और आवेदनों का विधिवत जांच कर पुनः प्रक्रिया के आधार पर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। जिन पंचायतों के द्वारा रखा गया है, ऐसे ग्राम पंचायती राज अधिनियम के तहत् उल्लेखित प्रावधानों के अन्तर्गत चिन्हाकन कर नोटिस जारी अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किया जाये।

इस दौरान वन मण्डाधिकारी एल.एन पटेल, प्रभाकर खलखो, उषा सिंह, उषा लकड़ा, फूलमती सिंह, रविशंकर सिंह, अभय बड़ा, देव कुमारी उपस्थित रही।

Related posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर (ओड़गी) में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ सफल संचालन।

MPCG NEWS

कलेक्टर ने स्वच्छ कोरिया *बनाने का किया आव्हान

MPCG NEWS

जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को अंतिम मतदाता सूची के बारे में दी गई जानकारियां

MPCG NEWS

Leave a Comment