window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सरकार की आमद मरहबा के नारों से गुंजा धनबाद - MPCG News

सरकार की आमद मरहबा के नारों से गुंजा धनबाद

सरकार की आमद मरहबा के नारों से गुंजा धनबाद

 

धनबाद : धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जश्न ए मिलादुन्नबी मनाया गया. पैगंबर साहब के जन्मोत्सव पर गुरुवार की सुबह से जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

मिलादुन्नबी के जन्मोत्सव पर वासेपुर,रंगाटांड, पूजा टाकीज होते हुए स्टेशन रोड सबिली मस्जिद के मजार में पहुंच कर सभी जुलूस से पहुंचे लोगो ने मजार में पहुंच कर चादर पोषी कर सभी के लिए दुवा मांगी। मस्जिद के मौलाना की अगुवाई में जुलूस निकलकर सभी चौक चौराहों पर पहुंचा.

 

इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल होकर निकले. इस मौके पर हर गली और चौक-चौराहों को सजाया गया और जुलूस में शामिल लोगों के बीच फल मिठाई एवं शरबत का वितरण किया गया. इस जुलूस में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस बल विभिन्न सड़कों पर तैनात दिखी हिंदुस्तान जिंदा बाद के नारे के साथ जुलूस वापस चले गए।

 

वही जुलुस में मदरसा तेगिया रहमत गंज से निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी मौके पर मौलान यूनुस रज़ा फ़ैज़ी, सेक्रेटरी छोटू क़ुरैशी, जिम्मेदरान विक्की बाबू समेत सैकड़ों की संख्या में बच्चे मौजूद थे, रंगाताड़ में पुराना बाजार नौजवान कमिटी की ओर से लोगो के बीच फल, पानी वितरण किया गया, जहाँ मुख्य रूप से धनबाद यातायात #dsp राजेश कुमार, धनबाद विधायक राज सिन्हा, कांग्रेस नेता ब्रजेन्द्र सिंह, बैभव सिन्हा, अफ़ज़ल खान, दिलीप सिंह, तनत खान, आदि मौजूद थे।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के सोहराब खान, इमरान अली, अफ़ज़ल अंसारी, गुलाम मुरसलीन, सलाउद्दीन महाजन, तनवीर अंसारी, अफरोज खान, हुमायूं रज़ा, परवेज़ खान, बाबू खान, मो शहाबुद्दीन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

सारणी: लाड़ली बहना योजना की द्वितीय किश्त अंतरण कार्यक्रम का नपा ने 36 केंद्रों पर किया प्रसारण

MPCG NEWS

घोड़ाडोंगरी में कब होगी अतिक्रमण पर कार्यवाही ?

MPCG NEWS

मुलताई महाविद्यालय के छात्रों ने बाजार पहुंचकर बाटे कपड़े एवं पेपर की थैलियां

MPCG NEWS

Leave a Comment