झारखंड के लोकप्रिय नेता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री बाबूलाल मरांडी जी का संकल्प यात्रा के दौरान गरीब मजदूरों का आवाज भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री योगेंद्र यादव जी के आवास जामाडोबा में आगमन हुआ माननीय बाबूलाल मरांडी जी का भव्य स्वागत किया गया गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर श्री योगेंद्र यादव जी और उनके धर्मपत्नी मीना देवी के द्वारा स्वागत किया गयाउसदौरान धनबाद के लोकप्रिय सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह प्रिय विधायक राज भैया पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह जी को भी स्वागत किया गया उसके बाद सभी अतिथियों को भोजन कराया गया इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित हुए महामंत्री श्री श्रवण राय श्री धुर्वे हरि प्रवक्ता श्री सरोज सिंह श्री महावीर पासवान श्री राजकुमार अग्रवाल श्री गणेश मिश्रा श्री मुकेश लाल श्रीमती पिंकी देवी श्री उपेंद्र विश्वकर्मा पप्पू विश्वकर्मा मुन्ना खान धर्मवीर पासवान भगामंडला अध्यक्ष सुजीत सिन्हा मैं गोपाल यादव रूपेश पासवान राकेश सिंह सुनील पासवान राजू पासवान संजय राम सरवन यादव सभी लोगों ने मरांडी साहब का स्वागत स्वागत किऐ जय भाजपा श्री बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद