window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पटवारी बने सिकन्दर महान, चौकीदार से करा रहे गिरदावरी का काम, पटवारी नहीं क्या चौकीदार करेंगे गिरदावरी का काम, ज़िम्मेदार कब करेंगे अपना काम । - MPCG News

पटवारी बने सिकन्दर महान, चौकीदार से करा रहे गिरदावरी का काम, पटवारी नहीं क्या चौकीदार करेंगे गिरदावरी का काम, ज़िम्मेदार कब करेंगे अपना काम ।

लोकेशन
जिला सुरजपुर बिश्रामपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

सूरजपुर- राजस्व विभाग में अनियमितताएं रूकने का नाम नहीं ले रही है, आखिर ऐसा क्यों और कैसे हो रहा है, क्या जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा पा रहे हैं, और निभा रहे हैं तो आखिर कैसी जिम्मेदारी निभा रहे हैं कि उनके अधीनस्थ ही अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं, क्या अधीनस्थों को अधिकारियों का डर नहीं है, और अगर डर है तो ये मनमानी किसके सह पर कर रहे हैं, ये तो एक चिन्तनीय विषय है ? बहरहाल हम बात कर रहे हैं राजस्व विभाग के एक पटवारी के नये कारनामे की जी हां मामला सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर तहसील के अन्तर्गत जयनगर के हल्का नंबर 05 के पटवारी का एक कारनामा संज्ञान में आया है जहां पटवारी साहब की गैर मौजूदगी में चौकीदार के द्वारा फसल खसरा-पंचशाला का संधारण यानी कि गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है, अब ऐसे में शासन की अति महत्वपूर्ण कार्य गिरदावरी पर सवालिया निशान लगा रहे हैं पटवारी महोदय, क्या पटवारी महोदय यह नहीं जानते कि गिरदावरी जैसे महत्वपूर्ण कार्य भोले -भाले अन्न दाताओं से जुड़ा कार्य है, सवाल तो यह भी है कि पटवारी महोदय के कार्यालय की चाभी चौकीदार के पास कहां से आई , चौकीदार ने किसकी अनुमति से राजस्व के दस्तावेज निकाले और तो और फसल खसरा-पंचशाला विवरणी जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेज निकालकर उसमें अंकीत करने यानी गिरदावरी करने का अधिकार किसने दिया, वहीं जिस पटवारी महोदय को फील्ड में कृषि भूमि में जाकर गिरदावरी कार्य करना चाहिए उस कार्य का अधिकार चौकीदार को पटवारी कार्यालय में बैठ के करने का किसने दिया, क्या पटवारी महोदय अपने सभी कार्य चौकीदार से करवाते हैं और अगर हां तो पटवारी महोदय क्या करते हैं? क्या पटवारी महोदय को ये नहीं पता की जिले के कलेक्टर द्वारा गिरदावरी कार्य सजगता से करने का निर्देश दिया गया है,या पटवारी महोदय किसी अधिकारी को कुछ समझते ही नहीं, अगर समझते होते तो गिरदावरी जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को किसी और से कैसे करवाते, जबकि धान बिक्री के समय प्रायः देखा जाता है कि किसान अपने कृषि भूमि के रकबे को बढ़ाने हेतु कार्यालयों और अधिकारियों के चक्कर काटते नजर आते हैं, किन्तु बिश्रामपुर तहसील के हल्का नंबर 05 के पटवारी को किसानों को होने वाली परेशानियों से क्या लेना देना तभी तो पटवारी महोदय शासन के अति महत्वपूर्ण कार्य गिरदावरी को चौकीदार के माध्यम से कराते नजर आते हैं, आप इसी से समझ सकते हैं कि शासन के इस अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति पटवारी महोदय कितने गंभीर है। बहरहाल देखना ये होगा कि राजस्व के बड़े अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते है, क्या पटवारी को बर्खास्त किया जाएगा, क्या पटवारी के गैर- मौजूदगी में कार्य कर रहे चौकीदार के ऊपर शासकीय कार्यालय को खोलकर फ़सल खसरा-पंचशाला विवरणी में लेख लिखने का मामला दर्ज किया जाएगा, क्या पटवारी महोदय के ऊपर राजस्व विभाग के अति महत्वपूर्ण कार्य गिरदावरी को दुसरे से करायें जाने को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा बहरहाल यह सब आगे देखने वाली बातें होंगी।
पटवारी महोदय ने कही गैर जिम्मेदाराना बात —– जब चौकीदार द्वारा गिरदावरी कार्य करने की बात हमारे संवाददाता द्वारा पटवारी महोदय से की गई तो पटवारी महोदय ने गैर- जिम्मेदाराना तरीके से यह कहा कि मैं कुछ नहीं जानता जो करना है कर लो पटवारी महोदय शायद यह भुल गए कि जवाबदेही तो उनकी ही है, अगर वो जवाब नहीं देंगे तो जवाब देगा कौन क्योंकी काम तो आप को करना है और कर चौकीदार रहा है, सवाल तो पुछेंगे ही क्योंकि सवाल भोले -भाले किसानों से जुड़ा है, और जवाबदेह से जवाब तो मांगेंगे ही क्योंकि मामला अन्नदाताओं से जुड़ा है,बस देखना यह है कि इस मामले में जवाब देता कौन है। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

मशाल रैली व संकल्प सभा का किया गया आयोजन मतदाता जागरूकता के क्रम में प्रमुख स्थानों में किया जा रहा स्लोगन व नारा लेखक

MPCG NEWS

Google introduces Neural Networks API in DP of Android 8 Developer Review

MPCG NEWS

Tech News – BNZ flips switch on Apple Pay in New Zealand

MPCG NEWS

Leave a Comment