window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सूरजपुर जिले के एसआई राजेन्द्र साहू पदोन्नत होकर बने टीआई, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति। - MPCG News

सूरजपुर जिले के एसआई राजेन्द्र साहू पदोन्नत होकर बने टीआई, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति।

लोकेशन

जिला सुरजपुर भैयाथान छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

सूरजपुर जिले के एसआई राजेन्द्र साहू पदोन्नत होकर बने टीआई, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति।

 

एंकर

सूरजपुर। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एसआई से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के एसआई राजेन्द्र साहू का नाम शामील है। शनिवार, 16 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने पदोन्नत हुए एसआई राजेन्द्र साहू के कंधों पर स्टार लगाकर टीआई पद पर पदोन्नति दी। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए टीआई को पूरी मेहनत व लगन से अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पदोन्नति के साथ-साथ विभागीय दायित्व भी बढ़ता है, इसलिए अपने कार्यों को नए जोश के साथ बखूबी निभाना चाहिए। इस दौरान रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, स्टेनो अखिलेश सिंह मौजूद रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

Myanmar to host tourism expo at the end of 2018

MPCG NEWS

चौकीदार के भरोसे चल रहा छात्रावास,

MPCG NEWS

एसईसीएल विश्रामपुर के रिजनल स्टोर में डकैती करने वाले 6 आरोपियों को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

MPCG NEWS

Leave a Comment