window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार* - MPCG News

*पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*

जोबट

विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी से कई लोग उम्मीदवारी कर रहे हैं इसी क्रम में जोबट विधानसभा 192 क्षेत्र के एडवोकेट यतीन्द्र शर्मा ने जोबट में पत्रकार वार्ता कर अपनी पत्नी चंद्रकांता जोबट के लिए दावेदारी जताई*

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहां कि हमारे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के समक्ष जोबट विधानसभा के लिए दावेदारी की हैं अगर चंद्रकांता जोबट को टिकट मिलता है तो चुनाव जरूर लड़ेंगे और अच्छे वोटों से विजय होंगे। चन्द्रकान्ता जोबट विधानसभा 192 के लिए कांग्रेस पार्टी से एक अच्छे उम्मीदवार के रूप में है। इस चुनाव में बेरोजगारी और मंहगाई प्रमुख मुद्दा है।

* जनता के हितों के लिए कर रही हूं संघर्ष : चंद्रकांता*

चंद्रकांता जोबट ने कहां कि हम जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करती हूं। टिकट अपनी जगह है‌ कांग्रेस पार्टी के मजबुती के लिए हम काम कर रहें हैं। जोबट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास के कई काम पूरे नहीं हो पाए हैं।
यदि जोबट विधानसभा क्षेत्र में हमे मौका मिलेगा तो हम जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करेंगे। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ सदैव बना है। चंद्रकांता जोबट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहां कि उनके द्वारा जो वचन पत्र मंच से बताया जा रहा है उसे हम हमारी सरकार बनने के बाद पूरा करेंगे

*पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*

जोबट की होटल गुरु कृपा में पत्रकार वार्ता के बाद कांग्रेस से कर रहें दावेदारी चन्द्रकान्ता ने प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेश जेन,वरिष्ठ पत्रकार मनिष जोशी, जितेंद्र वर्मा, मुकेश राठौड़, हर्षित शर्मा हरीश सोनी संजय वाणी एवं कई पत्रकारों की कलाई पर राखी बाँध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। जोबट में एक ऐसी मिसाल पेश करते हुए सभी पत्रकार को राखी बांधी गई इस अवसर पर चंद्रकांता जोबट ने कहा हमारे कमलनाथ जी का स्पष्ट संदेश है की हम सब सबसे पहले भारतीय है। देश में सभी पर्व त्यौहार मिलजुल कर मनाने की परम्परा रही है। वह हर त्यौहार हर जाती मजहब के साथ मनाना चाहिए।

 

Related posts

लोकेशन कटनी जिला कटनी संवाददाता सचिन तिवारी *स्थानीय नागरिकों और पुलिस स्टाफ ने दी थाना प्रभारी कुठला को भावभीनी विदाई* कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा हाल ही में पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार थाना कुठला में पदस्थ निरीक्षक अरविंद जैन को जिला अनूपपुर के लिए स्थानांतरण पर कार्य मुक्त किए जाने पर बुधवार को थाना परिसर कुठला में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा टी. आई. अरविंद जैन का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के कार्यक्रम में थाना कुठला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिको ने अपने विगत 7 माह के कार्यकाल में टी. आई. अरविंद जैन के द्वारा थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कानून व्यवस्था, अपराधों की सार्थक सफल रोकथाम और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए थाना प्रभारी का सम्मान किया जाकर भावभीनी विदाई दी गई।

MPCG NEWS

Virginia DMV to open new Williamsburg customer service center

MPCG NEWS

Facebook’s News Feed experiment panics publishers

MPCG NEWS

Leave a Comment