window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार* - MPCG News

*पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*

जोबट

विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी से कई लोग उम्मीदवारी कर रहे हैं इसी क्रम में जोबट विधानसभा 192 क्षेत्र के एडवोकेट यतीन्द्र शर्मा ने जोबट में पत्रकार वार्ता कर अपनी पत्नी चंद्रकांता जोबट के लिए दावेदारी जताई*

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहां कि हमारे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के समक्ष जोबट विधानसभा के लिए दावेदारी की हैं अगर चंद्रकांता जोबट को टिकट मिलता है तो चुनाव जरूर लड़ेंगे और अच्छे वोटों से विजय होंगे। चन्द्रकान्ता जोबट विधानसभा 192 के लिए कांग्रेस पार्टी से एक अच्छे उम्मीदवार के रूप में है। इस चुनाव में बेरोजगारी और मंहगाई प्रमुख मुद्दा है।

* जनता के हितों के लिए कर रही हूं संघर्ष : चंद्रकांता*

चंद्रकांता जोबट ने कहां कि हम जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करती हूं। टिकट अपनी जगह है‌ कांग्रेस पार्टी के मजबुती के लिए हम काम कर रहें हैं। जोबट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास के कई काम पूरे नहीं हो पाए हैं।
यदि जोबट विधानसभा क्षेत्र में हमे मौका मिलेगा तो हम जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करेंगे। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ सदैव बना है। चंद्रकांता जोबट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहां कि उनके द्वारा जो वचन पत्र मंच से बताया जा रहा है उसे हम हमारी सरकार बनने के बाद पूरा करेंगे

*पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*

जोबट की होटल गुरु कृपा में पत्रकार वार्ता के बाद कांग्रेस से कर रहें दावेदारी चन्द्रकान्ता ने प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेश जेन,वरिष्ठ पत्रकार मनिष जोशी, जितेंद्र वर्मा, मुकेश राठौड़, हर्षित शर्मा हरीश सोनी संजय वाणी एवं कई पत्रकारों की कलाई पर राखी बाँध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। जोबट में एक ऐसी मिसाल पेश करते हुए सभी पत्रकार को राखी बांधी गई इस अवसर पर चंद्रकांता जोबट ने कहा हमारे कमलनाथ जी का स्पष्ट संदेश है की हम सब सबसे पहले भारतीय है। देश में सभी पर्व त्यौहार मिलजुल कर मनाने की परम्परा रही है। वह हर त्यौहार हर जाती मजहब के साथ मनाना चाहिए।

 

Related posts

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास जल्द पूरा कराने शिविर का आयोजन

MPCG NEWS

New York’s first women-only boxing club is here

MPCG NEWS

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने की विधानसभा निर्वाचन संबंधी कार्य की समीक्षा।

MPCG NEWS

Leave a Comment