window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने आटो चालक भाईयों की कलाई में बांधे रक्षासूत्र - MPCG News

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने आटो चालक भाईयों की कलाई में बांधे रक्षासूत्र

जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

 

*कटनी रेलवे स्टेशन घंटाघर,बस स्टैंड मुड़वारा रेलवे स्टेशन,हाउसिंग बोर्ड,कैंप एसीसी,सेंटपाल पहुंचकर आटो चालकों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व*

कटनी – नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भाई बहन के अपार स्नेह प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर शहर के ऑटो चालक भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कटनी रेलवे स्टेशन घंटाघर,बस स्टैंड मुड़वारा रेलवे स्टेशन,हाउसिंग बोर्ड,कैंप एसीसी,सेंटपाल,
पहुंचकर करीब 600 से अधिक ऑटो चालको के प्रति रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहन का फर्ज निभाया।
महापौर ने ऑटो चालकों के माथे पर रोली से तिलक लगाकर कलाई में रक्षा सूत्र बांधा तथा मिष्ठान खिलाकर जीवन में खुशहाली का आशीष दिया।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा आटो चालक भाईयों से भाई बहन का अटूट रिश्ता गत वर्ष कायम हुआ है और रिश्तों की यह परम्परा जीवन पर्यंत बनी रहे ईश्वर से प्रार्थना है महापौर ने कहा आटो चालक भाईयों के हर संकट और समस्या के लिये वे हर संभव उनके साथ है।उन्होंने सभी आटो चालकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर राज बड़े भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष बच्चन तिवारी जिला एकता ऑटो संघ पूर्व ऑटो संघ विजय खंपरिया श्यामलाल रजक कमलेश तिवारी विक्की जायसवाल राकेश यादव छोटू निषाद मनीष सेन मोहम्मद अकरम शीलू तिवारी बाबूलाल और बड़ी संख्या में आटो चालको की उपस्थिति रही।

*कल सफाई मित्रो की कलाई में रक्षासूत्र बांधेगी महापौर*

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी नगर पालिक निगम के सफाई मित्रों के साथ कल 2 सितम्बर को नगर पालिक निगम में रक्षाबंधन पर्व मनायेगी तथा सफाई मित्रो की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करेगी।

Related posts

घोड़ाडोंगरी में बन रहा अलसिया, कबाड़ी बना करोड़पति – प्रसाशन मौन

MPCG NEWS

Travel Update – Detroit named second best city for 2018 travel destinations

MPCG NEWS

SAS seasonal summer 2018 routes – 5 new destination & 27 new non-stop routes

MPCG NEWS

Leave a Comment