window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मानव धर्म के साथ होगा असंख्य रुद्री निर्माण व रुद्राभिषेक - MPCG News

मानव धर्म के साथ होगा असंख्य रुद्री निर्माण व रुद्राभिषेक

लोकेशन गाडरवारा जिला नरसिंहपुर
रिपोर्टर जगमोहन कौरब

 

गाडरवारा

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने विगत दिवस असंख्य रुद्री निर्माण हेतु श्रावण अष्टमी पर मृत्तिका पूजन कर मिट्टी का संग्रहण किया तथा भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कन्या पूजन कर असंख्य रुद्री निर्माण का संकल्प लिया । उपरोक्त जानकारी देते हुये श्री बसेड़िया ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार 26 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रतिदिन असंख्य रुद्रीनिर्माण व रुद्राभिषेक तथा सुंदरकांड पाठ का आयोजन मां विजयासन इंस्टीट्यूट में होगा
जिसमे धर्म के साथ कन्याओं का पूजन व सम्मान, वृद्ध व भिक्षावृत्त सम्मान, मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान , वैदिक कर्मकांडी शास्त्रीजनो का सम्मान किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आयोजन में आने वाले भक्तों व आमजनों का विभिन्न जांचे जैसे ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, ब्लडप्रेशर, आक्सीजन लेबल, वजन , मलेरिया आदि जांच निशुल्क की जावेगी। विदित हो कि उपरोक्त आयोजन विगत 8 वर्षों से सतत चल रहा है ,जिसमे धर्म के साथ मानवता व पीड़ित मानव सेवा का पावन संदेश दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि आयोजन समिति की बैठक में वरिष्ठ सँस्कृत विद्वान पं नारायण प्रसाद दुबे, पं ओमप्रकाश शास्त्री, पं मनोज शर्मा ,पं कपिल शर्मा,पं प्रशांत दुबे, सुरेंद्र गोहल,रमेश कहार, गो सेवक ओमप्रकाश कीर ,आरती ठाकुर, आरती कहार, मोना कहार, पारुल कहार, आरती राजपूत , ज्योति कहार, कृष्णा दुबे, अनुज शर्मा,प्रिंन्स ,तनुश्री बसेड़िया, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजक श्री बसेड़िया ने सभी भक्तों से उक्त आयोजन में शामिल होने की विनम्र अपील की है

Related posts

साइबर ठग नए तरीकों से बना रहे शिकार तकनीक का इस्तेमाल कर वॉइस चेंज कर भेजते हैं संदेश

MPCG NEWS

करोड़ों की लागत से हो रहा रायपानी में घटिया ओवरब्रिज निर्माण

MPCG NEWS

सड़क पर वाहन खड़े कर किया जा रहा अतिक्रमण 20 फीट की सड़क 10 फीट में तब्दील गलियों की सड़क संकरी होने से वाहन चालकों को आने-जाने में खड़ी हो रही परेशानी

MPCG NEWS

Leave a Comment