window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।* 2 लाख रूपये कीमत के नशीली दवाईयों सहित 3 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार। - MPCG News

नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।* 2 लाख रूपये कीमत के नशीली दवाईयों सहित 3 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जिला सुरजपुर बसदेई छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी

सूरजपुर।

पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा नशे के कारोबार के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद से जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 21.08.23 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियों वाहन में 3 व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने डिहरी बिहार से भैयाथान होते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उंचडीह रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर स्कार्पियों वाहन सहित चन्द्रिका गिरी पिता स्व. करन गिरी उम्र 56 वर्ष, सुनील केंवट पिता बाबुलाल केंवट उम्र 24 वर्ष निवासी कोचिला, चिरगुड़ा, थाना पटना, जिला कोरिया व संजय सिंह पिता जयगोपाल उम्र 30 वर्ष सा. रामपुर गेल्हापारा, थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा गया जिनके कब्जे से नशीली इंजेक्शन लिजेसिक 200 नग एवं एविल इंजेक्शन 200 नग कुल 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन जप्त कर धारा 21(सी), 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, एएसआई मानिकदास, बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, थॉमस मिंज, निकेश जायसवाल, प्रदीप सोनवानी, देवदत्त दुबे व महिला आरक्षक विमला खलखो सक्रिय रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

बैतूल ब्रेकिंग: शासकीय शराब दुकान पर महिलाओं ने तालाबंदी कर दिया धरना

MPCG NEWS

Breaking: MP में लापता हुई दो छोटी बच्चियां, कन्याभोज कराने के बहाने महिला ने किया अगवा

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: नए साल के दिन नाबालिग मनरेगा मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत

MPCG NEWS

Leave a Comment