window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कोरिया कलेक्टर विनय कुमार* *लंगेह ने कलेक्टोरेट* *परिसर में फहराया तिरंगा*  - MPCG News

कोरिया कलेक्टर विनय कुमार* *लंगेह ने कलेक्टोरेट* *परिसर में फहराया तिरंगा* 

लोकेशन

सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़

संभाल हेड अजीमुदिन अंसारी

 

हेडलाइन

 

कोरिया कलेक्टर विनय कुमार* *लंगेह ने कलेक्टोरेट* *परिसर में फहराया तिरंगा*

 

*जिले में पदस्थ अधिकारियों से* *कहा, जरूरतमन्द लोगों की* *मदद करें, समय पर कार्य हो* *यह सुनिश्चित हो*

 

कोरिया 15 अगस्त 2023 कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने 77वां स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

इस अवसर पर कोरियर कलेक्टर

विनय लंगेह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

विनय कुमार लंगेह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर विनय लंगेह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने और समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित भी करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य अपनी एक अपेक्षा और उम्मीद के साथ सरकारी कार्यालय में उपस्थित होते हैं, ऐसे में हम सबकी प्रथम जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का निदान कर उन्हें लाभान्वित करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि छोटे-छोटे प्रयास करने से ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो जाते हैं, जो आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती नन्दिनी साहू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में यह संकल्प लें कि हर कार्य जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ करें और आगामी चुनाव के लिए समय पर अपना मतदाता सूची में नाम भी दर्ज कराएं। इस मौके नीलम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप सहित जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व छोटे बच्चे भी उपस्थित रहे प्राइम टीवी के लिए कोरिया से अजिमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

Related posts

सुभाष पांडे बने भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव

MPCG NEWS

छोटे बड़े नेताओं के निजी स्वार्थ एव दिखावे की वजह से आम जनजीवन है परेशान — समाजसेवी दिलीप दशौंधी

MPCG NEWS

उपहार पाकर खिल उठे नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के चेहरे आनंद फाउंडेशन जुन्नारदेव की अनुपम पहल

MPCG NEWS

Leave a Comment