window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); युवाओं को कृषि मंत्री ने संबोधित किया..:विजय जेवल्या* - MPCG News

युवाओं को कृषि मंत्री ने संबोधित किया..:विजय जेवल्या*

*युवाओं को कृषि मंत्री ने संबोधित किया..:विजय जेवल्या*

 

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा:- शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक जिला पंचायत बंगले पर रखी गई। बैठक को कृषि मंत्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त’ को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है, लेकिन जब यही युवा अपने सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट करता है, तब देश बर्बादी की ओर अग्रसर होने लगता है। सरकार युवपूरे विश्व में भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। अपने देश में 35 वर्ष की आयु तक के 65 करोड़ युवा हैं।युवा ह्रदय सम्राट ने कहा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने अपने क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे और लोगो को लाभ दिलाने का कार्य पूरी ऊर्जा के साथ करे।

युवाप्रिय जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने सभी को कहा आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाए युवाओं को अपने बुथ पर अध्यक्ष,और समिति बनानी है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ,जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला, प्रहलाद पटेल,विधायक प्रतिनिधि उदय सिंह चौहान,युवा नेता संदीप पटेल ,भाजपा विस्तारक आशीष सोलंकी भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या, जिला महामंत्री धर्मेंद्र पाल, ललित पटेल ,बसंत सिंह राजपूत और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और युवा साथी उपस्थित रहे

Related posts

घोड़ाडोंगरी में बन रहा अलसिया, कबाड़ी बना करोड़पति – प्रसाशन मौन

MPCG NEWS

SAS seasonal summer 2018 routes – 5 new destination & 27 new non-stop routes

MPCG NEWS

MP में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नल जल योजना, उद्घाटन से पहले ही डेढ़ फुट झुकी पानी की टंकी

MPCG NEWS

Leave a Comment