window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पालतू भैस की करंट लगने से हुई मौत थाने में शिकायत दर्ज - MPCG News

पालतू भैस की करंट लगने से हुई मौत थाने में शिकायत दर्ज

लोकेशन शहडोल। शहडोल थाना गोहपारू की घटना ‌। शहडोल के थाना गोहपारू में एक ऐसी घटना आई है जिसके बारे में बताते हुए कि आवेदक ओम प्रकाश साहू पिता शिवदत्त साहू उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बडकोडा थाना गोहपारू जिला शहडोल दिनांक 29.7.2023 को थाना में उपस्थिति आकर लिखित आवेदन पेश किया की मेरा लड़का दुर्गेश साहू बड़कोडा गांव के बगीचे में अपनी भैंस चरा रहा था तभी उस समय 6:30 शाम अचानक बगीचे के बगल में रामखेलावन प्रजापति के खेत में तार बाउंड्री में करंट होने से भैंस बाउंड्री के तार में फंसने से बिजली का झटका लग जाने से भैंस की मृत्यु हो गई है एवं मृत्यु भैंस का शब वहीं पड़ा हुआ है आवेदक द्वारा बताया गया आता है मृतक भैंस का पीएम कर नतीजे को अवगत कराने का कष्ट करें जिसकी अभी तक थाना गोहपारू से कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट

Related posts

आबकारी विभाग ने जिला में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण तथा विक्रय की सघन जांच की

MPCG NEWS

शहर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं धान मिलों की चिमनी के जहरीले धुंए

MPCG NEWS

शराब दुकान के सामने तीन वाहन आपस मे टकराने से सात लोग घायल ।तीन को विदिशा रिफर किया

MPCG NEWS

Leave a Comment