window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नीतू परमार ने सीएमओ को पत्र लिखकर दी नपा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने की जानकारी - MPCG News

नीतू परमार ने सीएमओ को पत्र लिखकर दी नपा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने की जानकारी

मुलताई। नगर पालिका मुलताईं में अध्यक्ष पद के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के आदेश पर हाइकोर्ट से स्थगन मिलने के बाद भी नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान जारी है। सोमवार को नीतू प्रहलाद सिंह परमार दोपहर में नगरपालिका कार्यालय पहुंची और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संबोधित पत्र आवक जावक शाखा के कर्मचारी को सौपकर नगर पालिका अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने की जानकारी दी। श्रीमती परमार ने सीएमओ को संबोधित पत्र में उल्लेखित किया है कि माननीय न्यायालय प्रथम जिला न्यायाधीश में सिविल याचिका क्रमांक एम जे सी न. 23/2022(19/2022 में पारित आदेश क्रमांक 13 जून 2023 के विरुद्ध मेरे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका प्रस्तुत की गई की थी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक सी आर न. 464/2023 में पारित आदेश दिनांक 6 जुलाई 2023 से प्रथम जिला न्यायाधीश मुलताई द्वारा पारित आदेश दिनांक 13 जून 2023 पर स्थगन दिया गया है। जिसके आधार पर मेरे द्वारा आज 10 जुलाई 2023 को दोपहर में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। बैंक और शासन को सूचना भेजी जाए। श्रीमती परमार ने पत्र उच्च अधिकारियों सहित कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी प्रेषित किया है।सीएमओ नितिन बिजवे ने इस संबंध में बताया कि मुझे पत्र प्राप्त हो गया है। पत्र को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को मार्गदर्शन के लिए भेज रहे हैं।

Related posts

अवैध गोवंश परिवहन की सूचना पर बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

MPCG NEWS

Betul Breaking: निर्वाचन दल हुआ रवाना, बैतूल एडीएम राजीव नंदन ने दी जानकारी

MPCG NEWS

Betul ब्रेकिंग: जल जीवन मिशन के तहत पानी की टँकी निर्माण के दौरान कालम से गिरकर मजदूर घायल

MPCG NEWS

Leave a Comment