जनपद सीईओ से हुई भ्रष्टाचार की शिकायत
मुलताईं। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कामथ के सम्मलित ग्राम चिखलीखुर्द में पंचायत द्वारा नियमो को ताक पर रखकर फ्लोरी मशीन से सड़क का घटिया निर्मन करने के आरोप लगाते हुए पुर्व ग्राम पटेल ने जनपद पंचायत के सीईओ मनीष शेंडे से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत कामथ के पूर्व पटेल संतोष डोंगरदिए ने शिकायत करते हुए बताया की ग्राम चिखलीखुर्द में पंचायत द्वारा पवार फर्नीचर से धर्मेंद्र माकोड़े के मकान की ओर 100 मीटर सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को काम पर लगाया जाना था। लेकिन मजदूरों के स्थान पर फ्लोरी मशीन लगाकर कार्य किया जा रहा। वहीं सड़क निर्माण कार्य मापदंड अनुसार ना करते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा है।ग्राम पटेल ने तकनीकी दल से मौके की जांच करवाकर तकनीकी स्वीकृति अनुसार फ्लोरी मशीन से कार्य पर रोक लगाकर मजदूरों को रोजगार दिलाकर कार्रवाई की मांग की है।सीईओ मनीष शेंडे ने बताया कि मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।