window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कृषि मंडी के पानी की निकासी व्यवस्था नही होने से घरों में घुस रहा है बारिश का पानी - MPCG News

कृषि मंडी के पानी की निकासी व्यवस्था नही होने से घरों में घुस रहा है बारिश का पानी

मुलताईं। कृषि उपज मंडी में बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था नही होने से बारिश का पानी दीवार तोड़कर मंडी के समीप रहने वाले लोगो के घरों में घुस रहा है। वार्ड वासियों ने पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने या 4 माह के लिए मंडी परिसर में रहने के लिए रूम आवंटित किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कृषि मंडी की भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन सौपा है।इंदिरा गांधी वार्ड निवासी हमीद पठान सहित परिवार के सदस्यो द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया कि उनका मकान कृषि मण्डी की दीवार से लगा है। कृषि मंडी में बारिश के पानी निकासी के प्राकृतिक स्त्रोत बंद कर दिए गए है। जिसके कारण करीब दो वर्षों से कृषि उपज मंडी की दिवार तोड़कर बारिश का पानी उनके घरों के अंदर से होकर बाहर निकल रहा है। जिससे घरों में रखा घरेलु दैनिक उपयोग का सामान बह जाता है या पानी में गीला होकर खराब हो रहा है। घरो में गंदे पानी के आने से बदबू आ रही है।जिससे परिवार के बुजुगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। पानी के साथ कूड़ा-करकट एवं जहरीले जंतु घरो में आ रहे हैं। जिससे जान का खतरा बना रहता है। पानी के साथ मिट्टी बहने से कृषि उपज मंडी में स्थित डी पी के पास गड्ढा हो गया है। जिससे डीपी गिरकर जनधन की हानि कर सकती है। ज्ञापन में बताया कि प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके है।लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नही हुआ है।उन्होंने बारिश के चार माह के लिए कृषि मंडी में रूम आवंटित कर पानी निकासी के प्राकृतिक स्त्रोत तत्काल खोलकर मंडी की दीवार का निर्माण जल्द किए जाने सहित निकासी द्वारों में फसे कचरे को तत्काल साफ करवाकर पाँच फीट चौड़े एवं दो सौ फीट लम्बे नाले की खुदाई कर पानी निकासी की व्यवस्था की जाने की मांग की है।

Related posts

सीएम राइस स्कूल में पहुचकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षक से नाराज होकर मचाया हंगामा,दिया धरना

MPCG NEWS

सारणी: बाबा मठारदेव तलहटी मंदिर पर 23 जनवरी को होगी राधा कृष्ण मूर्ति स्थापना

MPCG NEWS

मुलताई: 64 दिन में 1800 किमी का पैदल सफर तय कर आज मुलताईं पहुचेगी मां तापी सम्पूर्ण परिक्रमा पदयात्रा

MPCG NEWS

Leave a Comment