window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बड़ी खबर: MP में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 14-14 लाख की दो इनामी महिला ढेर - MPCG News

बड़ी खबर: MP में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 14-14 लाख की दो इनामी महिला ढेर

भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. यह मुठेभड़ गढ़ी थाना क्षेत्र के कांधला के जंगलों में हुई है. पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. मारी गई महिला नक्सली में सुनीता भोरमदेव एरिया कमांडर और सरिता खटिया मोचा गार्ड बताई जा रही है. इन दोनों पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था. रात 9 बजे सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री और हथियार बरामद हुआ है.

पुलिस ने मुठभेड़ में महिला नक्सली सुनीता और सरिता के मारे जाने की पुष्टि की है. नक्सली सुनीता (एसीएम भोरम देव एरिया कमांडर) और सरिता (खटिया मोचा) शामिल थीं. यहां दोनों गार्ड का काम करते थे. इन दोनों महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था

Related posts

MP: 12वीं की छात्रा को थप्पड़ मारना शिक्षक को पड़ा भारी, सुनाई देना हुआ कम, मामला दर्ज

MPCG NEWS

Betul Live: तन्मय का रेस्क्यू जारी; 46 घंटे से मौत से लड़ रहा मासूम

MPCG NEWS

सूचना सभी को यह सूचित किया जाता है कि मेरा नाम ध्यान सिंह 

MPCG NEWS

Leave a Comment