window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: आकर्षक झाकियो के साथ निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा - MPCG News

मुलताई: आकर्षक झाकियो के साथ निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा

मुलताई। पवित्र नगरी मुलताईं में रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को जय मां दुर्गा हिंदू संगठन के वेनर तले बस स्टैंड परिसर से आकर्षक झांकियों के साथ भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकली।गुरुवार की शाम बस स्टैंड परिसर में निर्मित मंच पर विराजित भगवान श्री राम ,भ्राता लक्ष्मण, माता सीता और पवन पुत्र हनुमान का पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे,पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार,पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे,किशोर सिंह परिहार , संजय यादव, नरेश फाटे,महेश पाठक,प्रकाश अग्रवाल,विजय शुक्ला,जगदीश पी एल पवार, प्रहलाद साहू,राजेश पाठक, नितेश साहू, सुमित शिवहरे, लोकेश गीदकर सहित अन्य लोगों ने पूजन किया उसके उपरांत जयकारों के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ शोभायात्रा में भगवान श्री राम माता सीता,भ्राता लक्ष्मण,पवन पुत्र हनुमान,भगवान भोलेनाथ,राधा कृष्ण,अयोध्या के राम मंदिर की आकर्षक झांकी शामिल थी। वही युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे यात्रा के भ्रमण के दौरान नगर का मुख्य मार्ग जय श्री राम के उद्घोष से गूंज रहा था। यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से गुजर कर नागपुर नाका पहुंचकर वापस गांधी चौक होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची नगर में भ्रमण के दौरान शोभा यात्रा पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। संगठन के मयंक पाठक,निखिल जैन, लोकेश यादव, प्रकाश पवार,मोहित पाल सहित अन्य सदस्यों ने बताया इस वर्ष तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम दिन देवी जागरण आयोजन किया गया वही बुधवार को दोपहर में बाइक रेली निकाली गई थी साथ ही रात्रि में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। गुरुवार को शोभा यात्रा के आयोजन के साथ तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव का समापन हुआ।

Related posts

घोड़ाडोंगरी: निर्वाचन कार्य में लापरवाही, दैनिक वेतन भोगी को कार्य से किया पृथक

MPCG NEWS

Big Breaking: सारणी में टाइगर रिटर्न, पगमार्क मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, वन विभाग सतर्क

MPCG NEWS

सारणी: लापरवाह नगरपालिका के चलते बह रहा हजारों लीटर पानी, देखे VIDEO

MPCG NEWS

Leave a Comment