window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताईं पहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बूथ कार्यकर्ता ही हमारी ताकत - MPCG News

मुलताईं पहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बूथ कार्यकर्ता ही हमारी ताकत

मुलताईं। बूथ विस्तारक अभियान के तहत सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुलताईं पहुचे।उनके साथ जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन भी उपस्थित थे।नगर के भाजपा भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार,जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ पर नियत समय तक काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल बूथ हमारा संकल्प है। बूथ का कार्यकर्ता हमारी शक्ति है।उन्होंने भाजपा सरकार की जन हितेषी योजनाओं का जनता को पूर्ण लाभ दिलाने हेतु कार्यकर्ता को संकल्प दिलाया। उन्होंने विशेष कर लाडली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र बहनो को एक हजार रुपए की राशि दिलाने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर पुर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख नरेश फाटे,अशोक पांसे,जिला मंत्री वर्षा गडेकर,विधानसभा संयोजक जगदीश पवार,जनपद अध्यक्ष नानी बाई डहारे,मंडल अध्यक्ष गणेश साहू,महामंत्री नमन अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, समस्त प्रकोष्ट के जिला एव तहसील अध्यक्ष,डीके कालभोर,कीर्ति यादव,निखिल जैन बब्बल सेवतकर, सुधा परमार बीरबल डोंगरदिए,श्यामू ढोमने,सुरेश पवार,रितेश व्यास,राजू चौबे,राजू चोपड़े,संदीप भार्गव,संदीप साहू सौरभ दुबे,प्रहलाद साहू,राम गोपाल, दीपक बारंगे उपस्थित रहे।

Related posts

सारणी से बोरदेही जा रही नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

मुलताई: भाजपा नेता द्वारा विधायक पांसे को गुंडा बदमाश बताना क्षेत्र के सवा दो लाख मतदाताओं का अपमान

MPCG NEWS

VIDEO: सीएम बोले, अगर गांव वाले नहीं चाहते कि शराब की दुकान खुले तो दुकान नहीं खुलेगी, देखे वीडियो

MPCG NEWS

Leave a Comment