window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े पुलिस टीम पर हमला - MPCG News

MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े पुलिस टीम पर हमला

थाना प्रभारी समेत 4 आरक्षक जख्मी, ट्रैक्टर लेकर भाग निकले हमलावर

मुरैना। मध्यप्रदेश में रेत माफियों का कहर दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है. यहां रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीण और माफिया ने हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि हमले में थाना प्रभारी सहित 4 आरक्षक घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिहोनिया थाना क्षेत्र के मातापुरा पूरा मामला बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने गई थी. इस बीच ग्रामीण और माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि हमलावर रेत से भरे ट्राली को छुड़ाकर मौके से भाग गए. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कई मामले में अपराध दर्ज किया है. वहीं माफिया और ग्रामीणों को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो चुकी है.

Related posts

मुलताई: व्यापम घोटाले के आरोपी डॉक्टर ने गिरफ्तार होने के एक दिन बाद भी 5 लाख रुपए के बिलों का किया भुगतान

MPCG NEWS

Harda factory blast Update: रातभर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 की मौत कई लापता

MPCG NEWS

MP Board : 5th 8th Result: 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

MPCG NEWS

Leave a Comment