लोक अदालत की कार्यवाही में नही हुए शामिल
मुलताईं। न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिवक्ता संघ मुलताईं द्वारा विरोध किया। शनिवार को लोक अदालत की कार्यवाही में कोई भी अधिवक्ता शामिल नही हुए।अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल ने बताया की उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पुराने चिन्हित 25 प्रकरणों का नियत समयावधि में निराकरण करने के आदेश जारी किए है। उक्त आदेश वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ मुलताईं द्वारा बीते 9 फरवरी को ज्ञापन सौपा था। लेकिन इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा कोई आदेश जारी नही किए है। जिसके चलते न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत का विरोध करते हुए कोई भी अधिवक्ता लोक अदालत के किसी भी प्रकरण की कार्यवाही में शामिल नही होकर लोक अदालत की कार्यवाही से विरत रहे।