window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारनी एबीटाईप में खून से सनी लाश मिलने से मचा हड़कंप: मामले की जांच में जुटी सारणी पुलिस - MPCG News

सारनी एबीटाईप में खून से सनी लाश मिलने से मचा हड़कंप: मामले की जांच में जुटी सारणी पुलिस

सारनी। विद्युत नगरी सारनी के एबीटाइप कॉलोनी में अलसुबह एक मृत अवस्था में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टिय मामला छत से गिरकर मौत होने का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 13 निवासी टिन्नी राजपूत चोरी करने के उद्देश्य से रविवार की सुबह लगभग 5 बजे के आसपास क्वार्टर पर चढ़ा होगा। लोगों के मुताबिक टिन्नी नशे का आदी था नशे की पूर्ति करने ही शायद क्वार्टर में चोरी करने के उद्देश्य से घुसा होगा। हो सकता है पैर फिसलने के कारण वह छत से नीचे गिरा हो और गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दरअसल क्षेत्र के एबीटाइप में सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास जब लोगों ने क्वार्टर के बाहर बने आंगन में एक आदमी को खून से लथपथ और मृत अवस्था में देखा तो पूरे क्षेत्र में यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई।

लोगों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, थाना प्रभारी रत्नाकर हिंदग्वे अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद मामले की जांच में जुट गए। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृश्य छत से गिरकर मौत होने का सामने आ रहा है। बाकी मामले का पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े – छिंदवाड़ा: सड़क पर दिखा टाइगर परिवार: बाघिन और उसके 3 शावक, VIDEO वायरल
अग्निवीर भर्ती की दौड़ में बेहोश हुए दो सगे भाइयों की एक समान मौत, सदमे में पूरा परिवार

Related posts

अजब गजब: अस्पताल से चुराते थे बच्चें और 6 लाख रुपए में कर देते नवजात बच्चों का सौदा

MPCG NEWS

सारणी से घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में ट्रांसफर हुए सहायक ग्रेड 2 नारायण राव घोरे

MPCG NEWS

Betul Crime: बाइक बनी जान की दुश्मन: बेटे ने पिता को नही दी बाइक की चाबी तो पिता ने कुएं में कूदकर दे दी जान

MPCG NEWS

Leave a Comment