68 वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी अंडर -17 प्रतियोगिता रोहतक हरियाणा दिनांक 22.11.2024 से 27.11.2024 के मध्य प्रदेश घोषित ।
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला*) (*ब्यूरो चीफ राजू बैरागी*) (*जिला रायसेन*)
मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व रायसेन के आतिफ़ खान करेंगे ।
जिले के 5 खिलाड़ी टीम में ।
रोहतक हरियाणा में दिनांक 22 से 27 नवंबर 2024 तक आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर – 17 हाँकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश टीम आज भोपाल से रवाना हुई ।मध्यप्रदेश बालक टीम का नेतृत्व रायसेन के आतिफ़ खान को सौंपा गया है ।टीम में रायसेन के 05 खिलाड़ियों का चयन हुआ है बालक वर्ग में 03 खिलाड़ी आतिफ खान अनिल शुक्ला सौरभ महोबे एंव बालिका वर्ग में कु. पायल नोरिया एंव वर्षा डिंडोरे ।
जिले के खिलाड़ियों के चयन पर ज़िला कलेक्टर अरविंद दुबे पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ज़िला शिक्षा अधिकारी डी डी रजक जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी जिला क्रीड़ा अधिकारी लोक शिक्षण राजेश यादव ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव उपाध्यक्ष रिज़वान अली कोषाध्यक्ष दिनेश दाँगी वरिष्ठ प्रशिक्षक निसार उल्लाह उत्तम डागौर निर्मल यादव मस्तराम नामदेव ने बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम के कोच प्रह्लाद राठौड़ संध्या मेहरा नरेंद्र सेन आरती भल्लवी को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।