window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 50 हजार रुपयों के लेनदेन में आरोपी ने युवक की गला रेतकर की थी बेदर्दी से हत्या जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया युवक के अंधे कत्ल का खुलासा - MPCG News

50 हजार रुपयों के लेनदेन में आरोपी ने युवक की गला रेतकर की थी बेदर्दी से हत्या जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया युवक के अंधे कत्ल का खुलासा

स्लग-50 हजार रुपयों के लेनदेन में आरोपी ने युवक की गला रेतकर की थी बेदर्दी से हत्या जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया युवक के अंधे कत्ल का खुलासा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन ।जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेऔर एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा रविवार को दोपहर एसपीऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गत 6 सितंबर 2924 की दरम्यानी रात को हुए एक युवक के अंधे कत्ल का खुलासा किया गया । आरोपी और मृतक के बीच रूपयों के लेनदेन के चलते आरोपी ने मृतक की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
आरोपी रोहित जैन निवासी ग्राम जमुनिया उचेरा ने मृतक पुरुषोत्तम राय को 50 हजार रूपये का कर्ज दिया था।जो कि मृतक आरोपी को वापस नहीं लौटा रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद भी हुआ था। 6 सितंबर 2024 की रात मृतक पुरुषोत्तम राय अपनी कियोस्क की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर ग्राम महुना जाने के लिए निकला था।
इसी दौरान आरोपी रोहित जैन भी उसके साथ जाने उसकी बाइक पर बैठ गया। रास्ते में भंवरगढ़ के पास आरोपी रोहित जैन मृतक पुरुषोत्तम राय का पीछे से चाकू से गला काट दिया।मौके अधिक गहरा घाव होने के कारण खून की धार लग गई। और मृतक पुरुषोत्तम राय बाइक से नीचे रोड किनारे गिर गया।बाद में राहगीरों की सूचना पर गैरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
हत्या के खुलासे के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि मृतक पुरुषोत्तम राय कियोस्क सेंटर चलाता है और उसका अक्सर आसपास के क्षेत्र के लोगों से रुपये कर्ज देकर ब्याजखोरी का लेनदेन था। आरोपी रोहित जैन द्वारा भी मृतक से कुछ 50हजार रुपए का लेनदेन था। जब मृतक द्वारा आरोपी को उधार लिए रूपये वापस नहीं किए गए तो इसी बात को मन में रखकर उसने हत्या की साजिश रची। मुखबिर की सूचना सहित तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी कैमरा के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा हत्या करना कबूल किया।
गैरतगंज बेगमगंज देवनगर थाने पुलिस की भूमिका रही सराहनीय
इस युवक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में एसपी पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव गैरतगंज थाना प्रभारी महेश टांडेकर के द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें बेगमगंज थाना प्रभारी संतोषसिंह ठाकुर देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा द्वारा तत्परता से आरोपी की तलाशी कर गिरफ्तार किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे द्वारा टीम को 10 हजार देने की घोषणा की है।

Related posts

राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने मचाई धूम

MPCG NEWS

श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व को खतरा नगर पालिका परिषद से रायसेन।शहर की सुप्रसिद्ध श्रीराम लीला गेट के अस्तित्व पर

MPCG NEWS

ट्रालियों के पीछे रेडियम लगाकर रोक सकते हैं अनेक दुर्घटनाएं कलेक्टर एसपी ने रायसेन में ट्रालियों में लगाया रेडियम

MPCG NEWS

Leave a Comment