40 हजार रुपये से अधिक का मेकअप कराने के बाद होने वाली एक ‘दुल्हन’ बिना बिल दिए ब्यूटी पार्लर से फरार हो गई. दो हफ्ते बाद उसकी शादी थी और शादी की तैयारी के सिलसिले में ही वह पार्लर आई थी.
पार्लर की मालकिन ने बिल नहीं चुकाने की शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस उस लड़की की तलाश में जुट गई. पुलिस ने अब लड़की की तस्वीर को भी सार्वजनिक कर दिया है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मामला ब्रिटेन के यॉर्क शहर का है, जहां शार्लोट ब्रिजेस नाम की लड़की अपना ब्यूटी सैलून चलाती हैं. शार्लोट ने बताया कि 28 सितंबर को एक लड़की ने उन्हें मैसेज किया और अर्जेंट अपॉइंटमेंट बुक किया. उसने दावा कि उसकी शादी होने वाली है इसलिए वह बोटॉक्स और लिप फिलर करवाना चाहती है.