window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 36 डिग्री पर पहुंचा दिन का तापमान विशेषज्ञ बोले अभी ऐसा ही रहेगा मौसम,परेशानी: मौसम साफ होते ही फिर सताने लगी गर्मी व उमस - MPCG News

36 डिग्री पर पहुंचा दिन का तापमान विशेषज्ञ बोले अभी ऐसा ही रहेगा मौसम,परेशानी: मौसम साफ होते ही फिर सताने लगी गर्मी व उमस

36 डिग्री पर पहुंचा दिन का तापमान विशेषज्ञ बोले अभी ऐसा ही रहेगा मौसम,परेशानी: मौसम साफ होते ही फिर सताने लगी गर्मी व उमस
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन फोटो कैप्शन- आसमान में छाए बादल।
पिछले एक सप्ताह में तापमान व बारिश की स्थिति
दिनांक अधिकतम न्यूनतम बारिश

5 सितंबर 36.0 26.0 4.5 मिमी

06सितंबर 35.5 25.2 00 मिमी

07 सितंबर 34.0 25.0 0.3 मिमी
08 सितंबर 34.0 24.7 0.0 मिम
कुछ समय के बाद मिलेगी राहत
मौसम में ठंडक न आने को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत समय के साथ मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो सितंबर का माह बीत जाने के बाद ही तापमान और उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अच्छी बारिश के बाद जब मौसम साफ होगा और धूप निकलेगी तो गर्मी बढ़ेगी। उनका कहना था कि जब समय के साथ पृथ्वी की सूर्य से दूरी बढ़ेगी और शीत ऋतु आएंगी तभी गर्मी से स्थाई निजात मिलेगी। अभी अच्छी बारिश और हवा चलने पर ही कुछ दिन राहत होगी।
इस वर्ष रिकार्ड बारिश होने के बाद भी गर्मी और उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पिछले एक सप्ताह में मौसम साफ होने के बाद गर्मी ने फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि रविवार 8 सितंबर को जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी ऐसा ही मौसम रहेगा और सितंबर के बाद ही गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलेगी।
अभी भादो का आधा माह ही बीता है और जिले में 87 प्रतिशत औसत बारिश दर्ज हो चुकी है। रायसेन तहसील में तो यह कुल औसत बारिश से आगे निकल गई है। रायसेनतहसील में अब तक कुल 1049 मिमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी है जबकि जिले की कुल औसत बारिश 1000 मिमी होती है। वहीं जिले की अन्य तहसील क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो इस बार जिले मे औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी।
अभी आगे भी विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। डोल ग्यारसअनंत चतुर्दशी गणेश जी की विदाई तक बारिश होने की पूरी संभावना है।

Related posts

150 निजी स्कूलों की फीस जमा नहीं होने का मामला:शासन ने दो बार मौका दिया फिर भी रायसेन जिले के स्कूलों ने नहीं दी जानकारी

MPCG NEWS

सूरजपुर पुलिस का सजग सूरजपुर अभियान। थाना जयनगर व भटगांव ने आयोजित कराया कबड्डी प्रतियोगिता।* विजेता, उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।

MPCG NEWS

जिले के विकास और जनकल्याण के लिए सरकार के साधनों का समुचित उपयोग करें- प्रभारी मंत्री पंवार

MPCG NEWS

Leave a Comment